Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (aap president aman arora municipal corporation council election) नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) में मंथन का दौर जारी है।

आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने लगातार चौथे दिन पार्टी नेताओं के साथ निकाय चुनावों को लेकर मीटिंग की और आगे की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

रविवार को चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा की पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों के साथ मीटिंग हुई।

मीटिंग में चुनाव से संबंधित क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ नगर परिषदों, कमेटियों और नगर पंचायतों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।

राज्य के पांच नगर निगम के साथ 42 नगर परिषदों और कमेटियों के लिए भी चुनाव होने हैं।

आम आदमी पार्टी का नगर निगमों के साथ सभी कौंसिल और कमेटियों पर भी पूरा फोकस है।

मीडिया को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

हमने पिछले तीन-चार दिनों में सभी नगर निगमों और नगर परिषदों से संबंधित पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है। चुनाव को लेकर हमारी रणनीति तैयार है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी शहरों के लोग में आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं।

पिछले ढ़ाई सालों के दौरान आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोग बेहद प्रभावित हैं। अब स्थानीय शासन में भी लोग आम आदमी पार्टी को मौका देना चाह रहे हैं।

अमन अरोड़ा ने कहा कि नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और शहर के लोगों में जिस तरह के उत्साह माहौल है, उसे देखकर मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगी।

तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग को करना है, शहीदी दिवस को लेकर हमने भी चिंता जाहिर की है – अरोड़ा

शहीदी दिवस के बाद नगर निकाय चुनाव कराने की विभिन्न पार्टियों और संगठनों की मांग पर अमन अरोड़ा ने कहा कि शहीदी दिवस को लेकर हमने भी चुनाव आयोग के सीईओ के समक्ष चिंता जाहिर की है।

हमारा भी यही इरादा है कि शहीदी दिवस के दौरान चुनाव न कराए जाएं। लेकिन यह फैसला लेना हमारे हाथ में नहीं है।

तारीखों का ऐलान करने की आधिकारिक शक्ति चुनाव आयोग के पास है। वही तारीख निर्धारित करेगा।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के कुछ सख्त आदेश है जिसे लेकर चुनाव आयोग भी संशय में है।

आयोग को कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए तारीख निर्धारित करना है। इसलिए हमें चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

ये नेता रहे मौजूद

मीटिंग में पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा के साथ साथ कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां, डिप्टी स्पीकर जयकिशन सिंह रोड़ी, पूर्व मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा, सांसद मीत हेयर, विधायक बलजिंदर कौर, मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, डॉ चरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह सुखानंद, गुरिंदर सिंह गैरी वड़िंग, दविंदर जीत सिंह लाडी धोस, बलकार सिंह सिद्धू, विजय सिंगला, गुरप्रीत सिंह बालावाली, मास्टर जगसीर सिंह, गुरलाल घनौर, जगदीप सिंह बराड़, दलवीर सिंह टोंग, गुरदीप रंधावा, जसवीर सिंह राजा गिल, इंदरजीत कौर मान, करमवीर सिंह घुम्मन, हरमीत सिंह पठानमाजरा और आप नेता सनी आहलूवालिया मौजूद थे।

इनके अलावा चुनाव से संबंधित जगहों के पार्टी के हलका इंचार्ज, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज, जिलाध्यक्ष और अन्य स्थानीय पार्टी पदाधिकारी भी मीटिंग में मौजूद रहें।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1