Prabhat Times

Mumbai मुंबई(aaoge jab tum fame singer rashid khan death) मशहूर संगीतकार राशिद खान का निधन हो गया है. 55 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

वह पिछले महीने अस्पताल में भर्ती हुए थे. नवंबर 2023 को खबरें आई थीं कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. जिस चलते मंगलवार की सुबह खबरें आई कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. कलकत्ता के अस्पताल में सिंगर ने अंतिम सांसें लीं.

मालूम हो, राशिद खान ने हिंदी फिल्मों के लिए भी काम किया है.

‘जब वी मेट’, ‘माई नेम इज खान’ ‘राज 3’, ‘कादंबरी’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘मंटो’ से समेत कई मशहूर फिल्मों के लिए वह गाने गा चुके हैं.

आज भी उनका गीत ‘आओगे जब तुम ओ साजना’ लोगों की जुबां से उतरा नहीं है.

बदायूं के रहने वाले

रामपुर-सहस्वान घराने से आने वाले उस्ताद राशिद खान का शुरुआत में टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा था.

इसके बाद वह कलकत्ता चले आए और यहीं अस्पताल मं भर्ती थे. राशिद खान उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे.

मामा ने राशिद खान को किया था ट्रेंड

राशिद खान को संगीत उनके परिवार से मिला था. शुरुआती ट्रेनिंग उन्हें उनके नाना उस्ताद निस्सार हुसैन खान ने दी थी.

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान रिश्ते में इनके चाचा लगते थे. कहते हैं कि राशिद खान के टेलेंट को सबसे पहले गुलाम मुस्तफा खान ने ही पहचाना था और उन्हें संगीत के लिए प्रेरित किया था.

फिर वह म्यूजिक सीखने के बाद मुंबई चले आए. 11 साल की उम्र में राशिद खान ने स्टेज डेब्यू किया था.

श्रद्धांजलि दे रहे हैं सैलीब्रिटी

राशिद के निधन पर सोशल मीडिया पर फैंस नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं सिंगर अदनाम सामी का भी इस खबर के बाद दिल भर आया.

अदनान ने राशिद खान के निधन पर पोस्ट किया है जो मिनटों में वायरल हो रहा है. जानिए सिंगर के निधन पर किस सितारे ने क्या लिखा.

अदनान सामी ने किया ये पोस्ट

अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर सिंगर की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा इस खबर पर. मैं हैरान हूं और कुछ भी कहने को नहीं है. सिनेमाजगत को बहुत बड़ा नुकसान है. बेहतरीन सिंगर और शानदार दोस्त…’

ममता बनर्जी बोलीं- बहुत दर्द में हूं

सिनेमाजगत के इस शानदार और बेहतरीन सिंगर के निधन की खबर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की भी आंखे नम है.

मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए कहा- ‘ये पूरे देश और संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं बहुत दर्द में हूं. क्योंकि मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि राशिद खान अब नहीं रहे.’

सोशल मीडिया पर सैलाब

राशिद खान के निधन की खबर ने फैंस को तोड़कर रख दिया है. हर कोई भारी दिल से सिंगर को नम आंखों से श्रंद्धाजलि सोशल मीडिया पर दे रहा है.

आपको बता दें, सिंगर राशिद खान बीते कुछ दिनों से अस्पताल में थे. हर किसी ने उनको उनकी आवाज के लिए जाना.

असल में उस्ताद राशिद खान संगीत सम्राट बनना ही नहीं चाहते थे. उन्हें कुछ और बनना था.

एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र खुद राशिद खान ने किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक राशिद खान क्रिकेटर बनना चाहते थे. वो बचपन से क्रिकेट देखेते थे और बड़े होकर भी इसी क्षेत्र में आना चाहते थे.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1