Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(Fun fair ‘The Giggles and Games’ under the theme ‘Vibgyor’ concluded with great enthusiasm at Innocent Hearts) इनोसेंट हार्ट्स स्कूल कैंट जंडियाला रोड में  फ़न फेयर ‘द गिग्लस एंड गेम्स’ का आयोजन किया गया, जिसमें  ‘विबग्योर’ थीम’ के अंतर्गत सातों रंगों पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इन नृत्यों के माध्यम से विद्यार्थियों ने विबग्योर के सातों रंगों की महत्ता और प्रकृति के साथ जुड़ने का संदेश दिया।

मुख्यातिथि की भूमिका दिवाली गाँव के सरपंच श्री संदीप वासुदेवा तथा उनकी पत्नी श्रीमती मोनिका वासुदेवा ने निभाई।

मुख्यातिथि का स्वागत एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजेस एंड फाइनेंस श्रीमती आराधना बौरी, डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एंड कॉलेजेस प्रोफ़ेसर राहुल जैन, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा एवं विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली मनोचा  द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया। सर्वप्रथम नन्हे बच्चों द्वारा ‘नो टू प्लास्टिक’ का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे अत्यंत सराहा गया।

तत्पश्चात् ‘प्रत्येक रंग कुछ कहता है’ पर आधारित प्रत्येक रंग की महत्ता को दर्शाते हुए विद्यार्थी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने रेॅड रंग पर नृत्य प्रस्तुत कर ऊर्जा और जोश का प्रदर्शन किया।

उन्होंने ऑरेंज रंग पर नृत्य कर रचनात्मकता और उत्साह को दर्शाया। येलो रंग पर नृत्य कर आशा और खुशी का संदेश दिया जबकि ग्रीन रंग पर नृत्य कर प्रकृति के साथ जुड़ने की महत्ता को दर्शाया।

ब्लू रंग पर नृत्य कर शांति और विश्वास का संदेश दिया।

तत्पश्चात बच्चों ने इंडिगो रंग पर नृत्य कर आध्यात्मिकता और बुद्धिमत्ता को दर्शाया जबकि वायलेट रंग पर नृत्य कर कल्पना और सृजनात्मकता का संदेश दिया।

बच्चों ने सभी सात रंगों पर नृत्य प्रस्तुत कर एकता, सामंजस्य और सृजनात्मकता का संदेश दिया।

इसके अतिरिक्त किड्स ज़ोन,फूड कॉर्नर तथा गेम ज़ोन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

सभी ने फूड ज़ोन का भरपूर आनंद लिया। किड्स ज़ोन में छोटे बच्चों ने राइड्स पर खूब मस्ती की तथा गेम ज़ोन में बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने हर प्रकार की गेम का आनंद उठाया।

विभिन्न खेलों के साथ-साथ व्यंजनों और बेकरी आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए।

निर्णायक गणों की भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन के लिए खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।

इसकी अतिरिक्त फैंसी ड्रेस, सोलो डांस प्रतियोगिता, रैंप वॉक, कलरिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं,जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

मुख्यातिथि श्री संदीप वासुदेवा  ने कहा कि विबग्योर हमारे जीवन में रंगों के महत्व को दर्शाता है।

ये सातों रंग हमें जीवन में संतुलन, उत्साह और सृजनात्मक को बढ़ावा देने में मदद करते हैं‌।

इससे हम प्रकृति के साथ जुड़ सकते हैं और उसकी सुंदरता, विविधता और ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं।

कार्यक्रम का समापन फ्लैग डांस के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने विबग्योर के सात रंगों के झंडों के साथ नृत्य कर एकता और सामंजस्य का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों का अहम् योगदान रहा।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 के अनुरूप पूरा कार्यक्रम – मंच संचालन, विभिन्न प्रतियोगिताएँ गेम्स ज़ोन आदि  सारा कार्यभार विद्यार्थियों के द्वारा ही संभाला गया।

————————————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1