Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (difficult to settle in canada lmia pr) कनाडा में सेटल होने का सपना देख रहे प्रवासियों को कनाडा सरकार एक और झटका देने की तैयारी में है।
कनाडा सरकार द्वारा लेबर मार्किट इंपेक्ट असेस्मेंट (LMIA) को भी बंद किया जा रहा है। इसके साथ कनाडा में पक्का होना और भी मुश्किल हो जाएगा।
इससे पहले कनाडा में प्रवासियों का आना रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए जा चुके हैं।
यहां तक की अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने की प्लानिंग शुरू कर दी गई है। कनाडा की इस सख्ती का सबसे ज्यादा नुकसान पंजाबियों को होगा।
जानकारी के मुताबिक अब कनाडा में पक्के होना का आखिरी रास्ता लेबर मार्किट इंपेक्ट असेसमेंट (LMIA) को भी बंद किया जा रहा है।
इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर के हवाले से आई मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में पक्की रिहायश (PR) के लिए एलएमआईए की बड़े स्तर पर दुरूपयोग हो रहा है।
इस लिए फैडरल सरकार द्वारा एलएमआईए के ज़रिए मिलने वाले 50 अंक की सुविधा खत्म करने पर भी विचार कर रही है।
बता दें कि इस वक्त आवेदक को एक एलएमआईए के लिए 50 अंक या एक्सप्रेस ऐंटरी प्रणाली के अधीन प्रंबंधन के लिए 200 अंक प्राप्त कर सकते हैं।
लेबर मार्किट इंपेक्ट असेसमेंट के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है और इस दस्तावेज के लिए 60 से 70 हज़ार डालर तक की मांग की जा रही है।
इसके मद्देनज़र कनाडा सरकार इमीग्रेशन नियमों में सख्ती करने के लिए मजबूर हो रही है। सोशल मीडिया के ज़रिए ठग एजेंटो द्वारा एलएमआईए के ज़रिए यकीनी पीआर के दावे भी किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक फर्जी नौकरियों के लिए एलएमआईए तियार करवाए जाते हैं और नौजवानों को बड़े स्तर पर आर्थिक शोषण किया जाता है।
इस समय कैनेडियन पीआर के लिए सीआरएस स्कोर 500 से ज्यादा चल रहा है और एलएमआईए से 50 से ज्यादा अंक पीआर दिलवाने के लिए कारगार साबित होते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में इसकी सुविधा का प्रयोग ठगी के लिए किया जाता है।
बता दें कि इससे पहले कनाडा सरकार द्वारा 10 साल का मल्टीपल एंटरी वीज़ा बंद किया जा चुका है, ज्यादातर मामलों में सिंगल ऐंटरी वीज़ा ही जारी किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट वीज़ा की गिनती घटा कर 4 लाख 37 हज़ार की गई है।
मार्क मिलर ने वर्क परमिट की निर्धारित अवधि में बढ़ौतरी के लिए ब्रैमपटन में धरना पर बैठे छात्रों को चौकस करते हुए कहा की स्टडी वीज़ा से कनाडा पीआर तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं है। कोई छात्र ये सोच कर कनाडा न आए कि उन्हें यकीनी तौर पर पीआर मिलेगी।
मार्क मिलर की तरफ से पिछले दिनों इंटरनेशनल स्टूडैंट के फायदे के लिए कई ऐलान किए गए जिसमें सप्ताह में काम करने का समय 20 घण्टे से बढ़ा कर 24 घण्टे कर दिए गए और साथ ही कॉलेज बदलने के सूरीत में नए सिरे से स्टडी वीज़ा अर्जी दाखिल करने का नियम भी लागू किया गया।
कनाडा में इंटरनेशनल स्टूडैंट की तादाद बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ कनाडा में आरज़ी वीज़ा में मौजूद लोगों की गिनती 30 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
फैडरल सरकार इसमें बड़ी कटौती करना चाहती है। बिना लाईसेंस के काम कर रहे इमीग्रेशन सलाहाकर इसका सबसे ज्यादा फायदा उठा रहे हैं और पंजाबी नौजवानों को एलएमआईए के ज़रिए पक्का करवाने के भ्रामक आश्वासन दे रहे हैं।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें