Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (police action against illegal weapon smuggling) पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने इस कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जांच के अनुसार, इस मॉड्यूल को अमेरिका में रहने वाला दिलप्रीत सिंह संचालित कर रहा था।

इसका मकसद विभिन्न गिरोहों को अवैध हथियार सप्लाई करना था।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह मध्य प्रदेश से हथियार सप्लाई करता था

अमृतसर में बांटने के बाद अलग-अलग गिरोहों तक पहुंचाता था।

यह मॉड्यूल संगठित तरीके से काम कर रहा था, जिसमें गिरोहों को न सिर्फ हथियार सप्लाई किए जाते थे बल्कि अन्य तरह की मदद भी दी जाती थी।

गिरोह के ऑपरेटर और संगठित नेटवर्क की जांच

अमृतसर पुलिस ने गिरोह के इन सात सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद इनके नेटवर्क का विस्तार से अध्ययन करना शुरू कर दिया है।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस मॉड्यूल में और कौन-कौन शामिल हैं और ये लोग किन-किन गिरोहों को हथियार सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्य और संपर्कों की भी तलाश की जा रही है जो तस्करी में सहयोग कर सकते हैं।

थाना इस्लामाबाद में FIR दर्ज, गहन जांच जारी

इस मामले में थाना इस्लामाबाद में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि यह एक व्यापक और सटीक योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।

पंजाब पुलिस की टीम इस नेटवर्क के सभी संभावित लिंक और इसके पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुटी हुई है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1