Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़।  (Chabbewal by election cm Bhagwant Mann) पंजाब CM भगवंत मान ने विधानसभा उपचुनाव की पहली वालंटियर मीटिंग चब्बेवाल में केंडीडेट ईशांक चब्बेवाल के समर्थन में प्रचार किया।

इस दौरान उन्होंने महिलाओं को 1100 रुपए चुनावी गारंटी देने का भी हिंट दिया। उनका कहना था कि अब उनका अगला लक्ष्य यही हैं, जिसके लिए वह जुट गए हैं।

जब सीएम वालंटियर को संबोधित कर रहे थे तो उनके पंडाल में कुछ महिलाएं खड़ी थी। जबकि युवा बैठे हुए थे।

इस दौरान सीएम ने युवाओं को कहा कि वह अपनी कुर्सी छोड़ दे। इन्हें 1100 रुपए मिलने लग जाने हैं। बाद में इनसे ही हमें लेने पड़ेगे। मेरा अगला मिशन यही है।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जैसे जीरो बिजली बिल तरह स्कीम चली है, उसी तरह महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए मिले। इसके लिए वह तैयारी में लगे है।

जैसे ही बजट का इंतजाम होगा। उसका ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं चाहते थे कि चुनाव से पहले स्कीम शुरू कर दे, और बाद में इसे बंद कर दें।

सीएम मान ने वालंटियर मीटिंग में इकट्ठ देख कर कहा कि अगर कांग्रेस ने इतना इकट्ठ करना हो तो 80 हज़ार की जलेबियां लगती हैं.

वहीं, उन्होंने कहा कि आप इशान चब्बेवाल को जता दो, बाकि मेरी जिम्मेदारी है। इसके बाद सीएम डेरा बाबा नानक भी जाएंगे। इससे पहले जालंधर उपचुनाव जीता था

सरकार जनहित में काम कर रही है। पंजाब में अब प्लाट रजिस्ट्री के लिए एनओसी की जरूरत नहीं होगी। कानून बन गया है, कोई अधिकारी पैसे मांगे तो बताएं। हर काम में थोड़ा समय लगता है।

आम आदमी पार्टी की सरकार दिन रात काम कर रही है। स्कूल बना रही है, अस्पताल ला रही है। सड़क सुरक्षा फोर्स काम कर रही है। चुनावो में एसएसएफ की गारंटी नहीं दी थी, लेकिन वो भी किया।

इससे पहले पंजाब में जालंधर सीट पर उपचुनाव हुए थे। क्योंकि जालंधर वेस्ट के विधायक आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद यह सीट खाली हुई थी।

इस दौरान हुए उपचुनाव में आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत चुनाव जीते थे। इस दौरान सीएम ने खुद मोर्चा संभाला था।

क्योंकि उस समय पार्टी के सुप्रीमों जेल में थे। वहीं, पार्टी ने रिकॉर्ड मतों से जीती थी।

वहीं, अब बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में चुनाव होने हैं।

क्योंकि यहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। ऐसे उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है।

यह सीटें खाली हो गई। वहीं, इस संबंधी नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

28 अक्टूबर को दस्तोवजों की स्क्रूटनी होगी

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1