Prabhat Times

Ferozpur फिरोजपुर। (villagers attack on police team in firozpur) पंजाब के फिरोजपुर में ग्रामीणों और पुलिस के बीच बवाल हो गया।

बवाल इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए पुलिस ने फायरिंग कर दी। घटना थाना आरिफके के अंतर्गत गांव हामद वाला चक में हुई है।

जानकारी के अनुसार गांव में एक सड़क हादसा हुआ था और थाना पुलिस हादसे की जांच के लिए मौके पर गई थी।

तभी पुलिस टीम पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस ने अपने बचाव गोलियां चला दी।

इस घटना में चार ग्रामीण और दो पुलिस मुलाजिम गंभीर घायल हुए हैं।

घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ग्रामीणों के हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव हामद वाला चक में बाबा बुढ़ा साहिब का लंगर लगा हुआ था।

लंगर से कुछ दूर एक सड़क हादसा हुआ था।

सूचना मिलने पर रात 11 बजे के करीब थाना आरिफके के एसएचओ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

वहां पहले से ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की।

घटना में ग्रामीण लखविंदर सिंह, मोहन सिंह, कर्ण सिंह व बलविंदर सिंह गंभीर जख्मी हो गए।

इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जबकि ग्रामीणों के हमले से दो पुलिस मुलाजिम भी घायल हुए हैं। ये भी अस्पताल में दाखिल हैं।

ग्रामीण संजीव सिंह, गुरमेज सिंह व केहर सिंह का कहना है कि उनके गांव में सड़क हादसा हुआ था।

वहां पुलिस पहुंची और एक पुलिस मुलाजिम ने छह फायर कर दिए। कुछ फिरोजपुर व कुछ फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल हैं।

डीएसपी सिटी सुखविंदर सिंह का कहना है कि गांव हामद वाला चक में शनिवार देर रात सड़क हादसा हो गया।

थाना आरिफके पुलिस पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची ही थी कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

पुलिस ने अपने बचाव के लिए हवाई फायरिंग की। इस वारदात में दो पुलिस मुलाजिम के अलावा तीन ग्रामीण जख्मी हुए हैं।

सभी अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं। डीएसपी ने कहा कि बाइक वाला व्यक्ति नशे में धुत्त था, तभी एक्सिडेंट हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1