Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Jalandhar – After the government, the scrap dealer is now defrauding the businessmen) राज्य में बोगस बिलिंग के ज़रिए करोड़ों का जीएसटी घोटाला सरेआम चल रहा है।
शैल कंपनियों के बोगस बिलों के ज़रिए सरकार को हर साल, हर माह करोड़ों का चूना लग रहा है।
ऐसा नहीं है कि ये करोड़ो के घोटाले का धंधा कोई नया है या फिर इस और किसी का ध्यान नहीं है।
इस घोटाले में सबसे अहम बात ये है कि सरकार को करोड़ों का चूना संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से लग रहा है।
शैल कंपनियों में बोगस बिलिंग के ज़रिए करोड़ों का रिफंड हेरफेर कई सालों से चल रहा है।
इस मामले में कई बड़े अधिकारी, कई इंडस्ट्रीलिस्ट, कारोबारी फंस चुके हैं।
हैरानीजनक बात ये है कि कानून के लचीलेपन का फायदा लेते हुए कारोबारी जल्द बाहर आ जाते हैं और फिर से करोड़ों का चूना लगाने के लिए फिर से काम शुरू कर देते हैं।
चर्चा में है टांडा रोड़ का कारोबारी
जालंधर का एक स्क्रैप और लोहा कारोबारी इन दिनों चर्चा में है। सरकार को करोड़ों का चूना लगाने के बाद अब इस कारोबारी ने शहर के कई कारोबारियों को ही करोड़ो का चूना लगा दिया है।
पठानकोट चौक के निकट और टांडा रोड़ पर स्क्रैप और लोहे का कारोबार करने वाले सगे भाईयों द्वारा एक बार फिर से सरेआम गौरखधंधा चला रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक इन दिनों एक बार फिर टांडा रोड़ पर स्क्रैप और लोहे के कारोबार में करोडों की जीएसटी चोरी का धंधा सरेआम चलाया जा रहा है।
कुछ साल पहले भी घोटाले में जेल यात्रा कर चुके कारोबारी द्वारा कुछ समय शांत रहने के पश्चात फिर से धंधा धड़ल्ले से शुरू कर दिया गया है।
चर्चा है कि इस गौरखधंधे में संबंधित विभाग के अधिकारी भी उक्त कारोबारी की मदद कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि उक्त कारोबारी द्वारा पिछले कई सालों में शहर के कई अन्य स्क्रैप और लोहा कारोबारियों से बिज़िनस किया।
चूंकि धंधा दो नंबर का था तो उक्त कारोबारी भाईयों द्वारा मार्किट के कई कारोबारियों की पेमेंट रोक ली।
पेमेंट न देनी पड़े, अपना रहे हैं ये फंडा
कारोबारी द्वारा लोगों के हड़पे गए पैसे वापिस न करने पड़ें, उसके लिए उक्त कारोबारी द्वारा अजीब फंडा अपनाया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सरकार को चूना लगाने के आदि इस कारोबारी से अब जो भी कारोबारी अपनी पेमेंट मांगता है तो ये कारोबारी विभाग में अपने लिंक से पेमैंट मांगने वाले कारोबारियों की शिकायत कर देता, या फिर उनके बारे में दुष्प्रचार शुरू कर देता है।
दो नंबर के बिलिंग के ज़रिए सरकार को लगाया जा रहा है करोड़ों का चूना
सूत्रों ने बताया कि उक्त कारोबारियों द्वारा लगभग 2014 से स्क्रैप और लोहे के कारोबार की गेम खेली जा रही है।
पता चला है कि उक्त लोगों द्वारा 2 या तीन प्रतिशत पर अपने ही द्वारा बनाई गई शैल कंपनी के बिल लिए जाते हैं।
कागज़ी हेराफेरी के दौरान जालंधर के कारोबारियों को भी बिल दिए जाते हैं। इसके पश्चात समय आने पर सरकार से रिफंड लिया जाता है।
इसी तरीके से उक्त लोगों द्वारा सरकार को अब तक करोड़ों का चूना लगाया जा चुका है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ साल पहले पकड़े जाने पर उक्त कारोबारी ने कुछ दिन जेल यात्रा भी की, लेकिन फिर से अब गड़बड़ झाला शुरू कर दिया गया है। चर्चा है कि पुराना केस अभी अदालत में ही लंबित है।
विभाग की नज़र में हैं कारोबारी
सूत्रों ने बताया कि उक्त कारोबारी एक बार फिर विभाग की नज़र में है। हालांकि विभाग के कुछ अधिकारी या कर्मचारियों के साथ उक्त कारोबारी की अच्छी सैटिंग है, लेकिन विभाग के आला अधिकारी इस कारोबारी पर गुपचुप तरीके से नज़र रखे हुए हैं।
आने वाले दिनों में विभाग की दूसरे शहरों की स्पैशल टीमें जालंधर में इस कारोबारी समेत इसके नैटवर्क में आए वाले अन्य कारोबारियों पर शिकंजा कस सकता है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- कनाडा और सख्त! स्टूडेंट के बाद अब ‘वर्क’ नियम में बड़ा बदलाव
- BJP में भूचाल, प्रदेश अध्यक्ष Sunil Jakhar ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह
- अदालत का सख्त फैसला! मासूम बच्ची के अपहरण, रेप, हत्या के दोषी को दी सजा-ए-मौत
- फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 72 अध्यापक : हरजोत बैंस
- लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर सरकार ने ये एक्शन
- CM Mann का ‘मिशन रोजगार’ जारी, 30 माह में 45560 युवाओं को दी गईं सरकारी नौकरियां
- अगर सब ठीक रहा तो… पैट्रोल-डीज़ल नहीं बल्कि ‘आलु’ से चलेंगी गाडि़यां
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- सरकार का बड़ा ऐलान! इस आयु के लोगों को 5 लाख तक का ईलाज फ्री
- CM द्वारा निवेश को प्रोत्साहन, Canadian Nebula group ने पंजाब में निवेश के लिए दिखाई दिलचस्पी
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
- Karan Aujla पर लाइव शो दर्शक ने मारा जूता, मुंह पर लगा, गुस्से में करण औजला ने कही ये बात
- Shahrukh Khan ने भरा 92 CR टैक्स, बने नंबर 1 इंडियन सेलेब
- Maruti ने दिया तोहफा, इन कारों के घटाए प्राइस
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें