Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (paracetamol pant-d montair-lc medicines fails in lab quality test by cdsco) डायबिटीज, हाई बीपी, एसिडिटी, एलर्जी और बुखार ये ऐसी समस्याएं हैं जिसका एक न एक मरीज शायद हर घर में है.
इन बीमारियों के इलाज के लिए लोग दवाएं खाते हैं.
इनमें कुछ मेडिसिन तो ऐसी हैं कि जो जीवन का हिस्सा ही बन गई है, लेकिन क्या हो जब इनको बनाने वाली कुछ कंपनियों की दवाएं लैब टेस्ट में फेल हो जाएं.
जी हां, भारत की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी CDSCO ने क्वालिटी टेस्ट में इन बीमारियों के ट्रीटमेंट में यूज होने वाली कुछ दवाओं को फेल कर दिया है.
मेडिसिन को मानकों के हिसाब से नहीं बनाया गया है और ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
CDSCO ने लैब टेस्ट में कुल 53 दवाओं को फेल किया है.
इन 53 में जिन दवा का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है उनमें एलर्जी, डायबिटीज, बुखार, हाई बीपी और एसिडिटी की मेडिसिन हैं.
लैब टेस्ट में दवाओं के फेल होने के बाद लोगों में एक डर सा बन गया है.
उनको लग रहा है कि इन बीमारियों की दवाएं तो हम भी खाते हैं तो क्या जो दवाएं खा रहे थे वह खराब हैं?
आइए इसका जवाब जानते हैं और ये भी जानते हैं की किन दवाओं को फेल किया गया है और वह किस कंपनी की हैं.
डायबिटीज और हाई बीपी की दवा
लैब टेस्ट में फेल हुई दवाओं में हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने वाली मेडिसिन टेल्मिसर्टन और टाइप-2 डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड शामिल है.
हालांकि इस नाम की सभी दवा फेल नहीं है.
जिन दो कंपनियों की इन मेडिसन को फेल किया गया है उनका नाम मैसर्स, मैस्कॉट हेल्थ सीरीज़ प्रा. लिमिटेड की ग्लिमेपिराइड और स्विस गार्नियर लाइफ कंपनी की टेल्मिसर्टन है.
आपको ध्यान रखना है कि फिलहाल इन दो कंपनी की डायबिटीज और हाई बीपी वाली ग्लिमेपिराइड और टेल्मिसर्टन को नहीं खाना है.
इनके स्थान पर किसी दूसरे ब्रांड की ये दवाएं आप आराम से खा सकते हैं. इससे कोई नुकसान नहीं है.
अगर आप किसी भी दूसरी कंपनी की ग्लिमेपिराइड और टेल्मिसर्टन खा रहे हैं तो घबराएं नहीं और अपनी दवाएं लेते रहें.
बुखार की दवा पैरासिटामोल
लैब टेस्ट में बुखार की दवा पैरासिटामोल 500 एमजी को फेल किया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब आप पैरासिटामोल खाना छोड़े दे.
CDSCO ने क्लालिटी टेस्ट में कर्नाटक एंटीबायोटिक्स और फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में बनी पैरासिटामोल को फेल किया है.
इसके अलावा अन्य कंपनियों की पैरासिटामोल आप आराम से खा सकते हैं.
पैरासिटामोल का यूज बुखार को कम करने के लिए किया जाता है.
पैरासिटामोल एक सॉल्ट है जिसको कई कंपनियां अपने- अपने ब्रांड के नाम से बनाती हैं और बाजार में बेचती है.
अगर आपको बुखार है तो पेरासिटामोल ले सकते हैं. बस कंपनी का ध्यान रखना है.
एसिडिटी दी दवा पैन-डी
एंटी एसिड पैन-डी दवा भी लैब टेस्ट में फेल है. इस दवा का यूज बहुत से लोग करते हैं.
यह दवा ओवर द काउंटर आसानी से मिल जाती है और गैस की समस्या से निजात पाने के लिए इसको खाया जाता है, हालांकि सभी दवा फेल नहीं है.
केवल अल्केम हेल्थ साइंस कंपनी की पैन-डी दवा फेल हुई है.
इस कंपनी की पैन डी को आपको खाने से बचना है और इसके स्थान पर दूसरी कंपनी की दवा लेनी है.
आप एसिडिटी की समस्या में इनको खा सकते हैं.
एलर्जी की दवा montair lc
बच्चों को एलर्जी ( नाक से संबंधित) से बचाने के लिए लोग montair lc दवा का यूज करते हैं.
युवा और बुजुर्ग भी इस दवा को खा लेते हैं. इसको खाने से नाक बहना है बार-बार छींक आने की समस्या से निजात मिलती है.
लेकिन इस दवा को लैब टेस्ट में फेल किया गया है.
लेकिन चिंता वाली बात नहीं है. . Pure & Cure Healthcare Pvt. Ltd. की montair lc टेस्ट में फेल हुई है.
इसके अलावा आप दूसरी कंपनी की इस दवा को खा सकते हैं. इससे कोई परेशानी नहीं है.
सभी दवाएं खराब नहीं
मेडिसिन के डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि दवा फेल जरूर हुई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप डायबिटीज, हाई बीपी, एसिडिटी, एलर्जी और बुखार की दवाओं को खाना छोड़ दें.
बस ये ध्यान रखना है कि जिन कंपनियों का नाम बताया गया है उनकी इन दवाओं का नहीं लेना है. दूसरी कंपनी की मेडिसिन आप खा सकते हैं.
खासतौर पर डायबिटीज और बीपी की मेडिसिन आपको समय से लेनी है और इस बात को नहीं सोचना है की ये टेस्ट में फेल हो गई है.
क्योंकि एक दवा को 20 से भी ज्यादा कंपनियां अपने नाम से बनाती हैं.
ऐसे में एक दो कंपनी की किसी दवा का सैंपल खराब हो सकता है.
ऐसे में घबराने वाली कोई बात नहीं है. आप अपनी दवा तो नियमित रूप से लेते रहें बस कंपनी का ध्यान रखें.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 72 अध्यापक : हरजोत बैंस
- लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर सरकार ने ये एक्शन
- CM Mann का ‘मिशन रोजगार’ जारी, 30 माह में 45560 युवाओं को दी गईं सरकारी नौकरियां
- अगर सब ठीक रहा तो… पैट्रोल-डीज़ल नहीं बल्कि ‘आलु’ से चलेंगी गाडि़यां
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- सरकार का बड़ा ऐलान! इस आयु के लोगों को 5 लाख तक का ईलाज फ्री
- CM द्वारा निवेश को प्रोत्साहन, Canadian Nebula group ने पंजाब में निवेश के लिए दिखाई दिलचस्पी
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
- Karan Aujla पर लाइव शो दर्शक ने मारा जूता, मुंह पर लगा, गुस्से में करण औजला ने कही ये बात
- Shahrukh Khan ने भरा 92 CR टैक्स, बने नंबर 1 इंडियन सेलेब
- Maruti ने दिया तोहफा, इन कारों के घटाए प्राइस
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें