Prabhat Times
Hoshiarpur होशियारपुर। (cm bhagwant mann hoshiarpur teachers day) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज होशियारपुर दौरे पर हैं।
शिक्षक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 55 अध्यापकों को सम्मानित किया।
सीएम ने अध्यापकों को तोहफा देते हुए ऐलान किया कि जल्द ही पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर पॉलिसी लाने की बात कही है।
जिसमें अब अध्यापकों को सिर्फ पढ़ाने के लिए कहा जाएगा, जबकि अन्य सभी कामों से उन्हें निजात दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि, नेशन बिल्डर टीचर्स को कहा जाता है, कौम का निर्माता। मैं खुद टीचर का बेटा हूं। मैं पिता को देखता रहा हूं।
जिस स्कूल में वे पढ़ाते थे, मैं वहीं पढ़ता था। स्कूल में सीखी चीजें आज मेरे काम आ रही हैं।
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में पॉलिसी लागू की थी, जल्द हम भी उसे पंजाब में ला रहे हैं। हर काम में टीचर की ड्यूटी लगती थी।
वोट बनाने, वोटें डलवाने, जनगणना में टीचर्स से काम लिया जाता था।
कोरोना में भी टीचरों से काम लिया गया, लेकिन अब टीचर पढाने के अलावा कोई और काम नहीं करेंगे। जल्द इसे पंजाब में भी लागू किया जाएगा।
स्कूली बच्चे आ जाते हैं बहकावे में
सीएम मान ने कहा कि स्कूल में छुट्टी के बाद क्या होता है, कभी किसी ने सोचा है। स्कूलों को नशेड़ियों ने अड्डे बना लिए हैं।
वे नौवीं-दसवीं के बच्चों को बहकातें, इस उम्र के बच्चे जल्द बेहकावे में आ जाते हैं। कई केस भी सामने आए हैं।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्कूलों में केयर टेकर रखे जा रहे हैं। ताकि स्कूल व युवा बच्चों को बचाया जा सके।
स्कूल होंगे पुलिस चौकियों से मुक्त
सीएम ने कहा कि पंजाब में अभी भी कई स्कूल ऐसे हैं, जहां पुलिस चौकियां या थाने बने हुए हैं।
थानों व चौकियों में जब शरारती आंसरों की कुटाई होती है तो बच्चे सहम जाते हैं।
लेकिन अब इन जगहों को चौकियों व थानों से मुक्त करवाया जाएगा। स्कूल पढ़ाने के लिए हैं और इसका प्रयोग पढ़ाई में ही होगा।
55 अध्यापकों को दिया गया सम्मान
स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा मंजूर की गई सूची के अनुसार, राज्य पुरस्कार 55 अध्यापकों को दिया गया।
इसके साथ ही 10 अध्यापकों को यंग टीचर अवार्ड सौंपे गए।
स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देने वाले 5 अध्यापकों को प्रबंधकीय अवॉर्ड और 7 अध्यापकों को विशेष सम्मान दिया गया है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- 4 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर
- ‘सलमान संग फील ले रहा है…’, ये कहकर मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोलियां
- जसदीप सिंह गिल होंगे डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए मुखी, बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों ने किया ऐलान
- Maruti ने दिया तोहफा, इन कारों के घटाए प्राइस
- CM Bhagwant Mann Cabinet Meeting में लिए ये अहम फैसले
- जरूरी खबर! 5 दिन तक नहीं बनेंगे Passport, जानिए वजह
- लुधियाना के सिंधी बेकरी के मालिक को गोली मारने वाले बदमाशों का एनकाउंटर
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 शातिर क्रिमिनल अरेस्ट, 6 राज्यों में फैला है नेटवर्क
- Israel पर Hezbollah का बड़ा हमला, दागे 300 से ज्यादा रॉकेट, देखें वीडियो
- Amritsar NRI Firing Case में बड़ा खुलासा, सामने आया USA से लेकर जालंधर क्नेक्शन
- कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़! सरकार ने इस पैंशन स्कीम को दी मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें