Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (cm bhagwant mann visit vinesh phogat home) पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल की दावेदार मानी जा रही भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किए जाने से हर भारतीय दुःखी है।
इसी बीच पता चला है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान विनेश फोगाट के घर जा रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि सारा पंजाब, देश फोगाट परिवार के साथ है। सीएम मान फोगाट परिवार से मिलेंगे।
उधर, डिस्क्वालीफाई होने के कारण विनेश फोगाट भी सदमे में हैं. विनेश फोगाट डिहाइड्रेशन के कारण किसी अस्पताल में नहीं बल्कि खेल गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक में भर्ती करवाया गया हैं.
ये भी जानकारी मिली है कि कोई सीरियस मामला नहीं है. जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया था, इसी वजह से उन्हें पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
विनेश से सभी को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. बीती रात उन्होंने सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी.
शानदार प्रदर्शन करने वाली विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद लगाई जा रही थी.
अब उनके डिसक्वालीफाई होने के बाद फैंस इस उम्मीद पर पानी फिर गया.
परिवार ने जताई साजिश की आशंका
विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद उनके परिवार वालों ने सरकार और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि इसमें सरकार और बृज भूषण शरण सिंह का हाथ है.
बता दें कि विनेश देर रात 12:30 बजे (08 अगस्त) को फाइनल मुकाबला खेलना था.
फाइनल मैच में विनेश की भिड़ंत युनाइटेड स्टेट्स की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी.
जानें क्या अब भी मिल पाएगा सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल ?
नियम के हिसाब से डिसक्वालीफाई होने के बाद अब पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कोई मेडल नहीं जीत पाएंगी.
यानी फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश को बिना मेडल घर वापस लौटना पड़ेगा.
साफ है कि फाइनल में पहुंचने के बावजूद गोल्ड मिलना तो दूर की बात, अब विनेश फोगाट को सिल्वर और ब्रॉन्ज से भी हाथ धोना पड़ गया है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
विनेश फोगाट को डिस्कवालीफाई किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ट्वीट आया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें ये खबर जानकर काफी दुख हुआ है.
‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं. आज जो हुआ उसे जानकर दुख हुआ.
काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं.
लेकिन, मैं जानता हूं कि आप ऐसी चुनौतियों से उबरने की क्षमता रखती हैं.
चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं.’
विनेश फोगाट मंगलवार, 6 अगस्त को 3 मुकाबले जीतकर ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं.
सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को मात दी थी.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- 15 August पर Jalandhar में होगा राज्यस्तरीय समारोह, CM Mann लहराएंगे तिरंगा
- टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल, पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई Vinesh Phogat, हो गई ये बड़ी गलती
- हिंदू गायक का घर जलाया गया, एक्टर को उतारा गया मौत के घाट, हिंसा पर CM योगी का बड़ा ब्यान
- India के लिए 2 मैडल जीत कर देश लौटी Manu Bhakar, ऐसे हुआ जोरदार स्वागत, देखें Video
- बैंक कानून में बड़े बदलाव की तैयारी, खाता खोलते समय होगी ये बड़ी सुविधा
- पंजाब – किसानों ने टोल प्लाजा पर चलाया बुल़डोज़र, मिनटों में कर दिया ध्वस्त
- CM Bhagwant Mann ने की Indian Hockey Team से फोन पर बात, किया ये वादा
- मॉल, होटल, अस्पताल वाले ध्यान दें… जालंधर में लागू हुआ ये नियम, CP Swapan Sharma ने जारी किए सख्त आदेश
- पंजाब के पूर्व मंत्री Bharat Bhushan Ashu को ED ने किया अरेस्ट
- SC/ST एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- अलर्ट! अगस्त में 13 दिन नहीं होगा बैंकों में काम
- मंहगाई का झटका! बढ़े LPG सिलेंडर के रेट… क्रेडिट कार्ड से लेकर फास्टैग तक…हुए ये बड़े बदलाव
- लुधियाना – सबसे मंहगा लाडोवाल टोल प्लाजा फिर शुरू, हिरासत में किसान
- जालंधर में कई थानों के SHO और चौकी प्रभारी ट्रांसफर, पढ़ें लिस्ट
- ‘निशान साहिब’ के रंग को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब से बड़ा आदेश
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें