Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (bangladesh hindu family attacked singer house burnt actor killed) बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर हमले काफी तेज हो गए हैं.
बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है.
सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे वाले दिन और मंगलवार को सरकार के गठन वाले दिन बांग्लादेश में जमकर हिंसा हुई.
इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं को जमकर निशाना बनाया गया.
हिंदुओं पर हुए हमलों की धीरे-धीरे अब परतें खुल रही हैं.इसके साथ अभी भी हिंदुओं पर हमले जारी हैं.
इस दौरान हिंदुओं के घरों को लूट लिया जा रहा है. साथ ही कई जगहों से हिंदुओं पीटने की भी खबर आई है.
मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के वीडियो की बाढ़ आ गई है.
कई वीडियो में हिंदुओं को पीटते हुए और मंदिरों में आगजनी करते हुए दिखाया गया है.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ ही शेख हसीना की पार्टी से जुड़े नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है.
आवामी लीग से जुड़े कई नेताओं के घरों में आग लगा दी गई.
बांग्लादेश में उबाल मार रही इस्लामी कट्टरवादी ताकतों ने प्रसिद्ध बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद के ढाका के धानमंडी स्थित 140 साल पुराने घर पर हमला किया.
इस दौरान उपद्रवियों ने हिंदू गायक के घर में आग लगा दी, जिसमें 3 हजार से अधिक वाद्य यंत्र जलकर राख हो गए.
आग लगाने से पहले उनके घर के सामानों को लूटा गया.
इस दौरान आंतक फैला रहे लोगों ने घर के फर्नीचर तक उठा ले गए.
राहुल आनंद के परिवार ने किसी तरह अज्ञात स्थान पर भागकर अपनी जान बचाई है.
बांग्लादेश में आतंक फैला रहे उपद्रवी हिंदुओं के घरों से सामानों की जमकर लूट कर रहे हैं.
CM योगी अदित्यनाथ का बड़ा ब्यान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं.
वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं. हमें सनातन को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा.
उन्होंने कहा कि जो समाज इतिहास का गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके भविष्य पर ग्रहण लगता है.
सीएम योगी ने कहा, “आप दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे हैं, कुछ तो हमें देखना पड़ेगा.
आज भारत के तमाम पड़ोसी जल रहे हैं. मंदिर तोड़े जा रहे हैं.
चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, तब भी हम इतिहास के परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, इस प्रकार की स्थिति क्यों पैदा हुई.”
सीएम योगी ने आगे कहा, “सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है.”
हिंदू गायक के घर में लूट और आगजनी
बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राहुल आनंद का घर सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था.
उसे लूटा गया और आग लगाकर नष्ट कर दिया गया.
राहुल आनंद से जुड़े लोगों ने डेली स्टार को बताया कि ‘राहुल दा का परिवार इस समय सदमें में है और एक गुप्त स्थान पर शरण लिया है, जिसके बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी है.’
बताने वाले शख्स सैफुल इस्लाम जरनाल ने कहा कि वे कहां छुपे हैं इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है.
बांग्लादेश में फिल्म अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान को भी भीड़ ने पीट-पीटरकर मौत के घाट उतार दिया.
शान्तो खान के पिता फिल्म निर्माता और निर्देशक थे. सलीम खान ने शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे.
शान्तो खान और उनके पिता की हुई मौत की बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए पुष्टि की है.
बांग्लादेशी अभिनेता को भीड़ ने मार डाला
रिपोर्ट के मुताबिक, शांतो खान और उनके पिता सलीम सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रवियों के निशाने पर आ गए.
शुरुआत में उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद की जान बचा ली थी, लेकिन बाद भीड़ ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
10 मंदिरों पर अटैक और आगजनी
बांग्लादेश से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार की हिंसा में कम से कम 97 जगहों पर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया.
इस दौरान हिंदुओं के घरों और दुकानों में लूटपाट की गई और आग लगा दिया गया.
कम से कम 10 हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया गया.
बागेरहाट में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
बांग्लादेश के इन जिलों में हिंदुओं पर हुए हमले
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के पंचगढ़, दिनाजपुर, बोगुरा, रंगपुर, शेरपुर किशोरगंज, सिराजगंज, मुगरा, नरैल, पश्चिम जशोर, पटुआखली, दक्षिण-पश्चिम खुलना, मध्य नरसिंगड़ी, सतखीरा, तंगैल,फेनी चटगांव, उत्तर-पश्चिम लक्खीपुर और हबीगंज जैसी जगहों पर भीड़ का आतंक जारी है.
इन स्थानों पर इस्लामी कट्टरवादी हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं और उनकी संपत्तियों को लूट रहे हैं.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- 15 August पर Jalandhar में होगा राज्यस्तरीय समारोह, CM Mann लहराएंगे तिरंगा
- टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल, पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई Vinesh Phogat, हो गई ये बड़ी गलती
- हिंदू गायक का घर जलाया गया, एक्टर को उतारा गया मौत के घाट, हिंसा पर CM योगी का बड़ा ब्यान
- India के लिए 2 मैडल जीत कर देश लौटी Manu Bhakar, ऐसे हुआ जोरदार स्वागत, देखें Video
- बैंक कानून में बड़े बदलाव की तैयारी, खाता खोलते समय होगी ये बड़ी सुविधा
- पंजाब – किसानों ने टोल प्लाजा पर चलाया बुल़डोज़र, मिनटों में कर दिया ध्वस्त
- CM Bhagwant Mann ने की Indian Hockey Team से फोन पर बात, किया ये वादा
- मॉल, होटल, अस्पताल वाले ध्यान दें… जालंधर में लागू हुआ ये नियम, CP Swapan Sharma ने जारी किए सख्त आदेश
- पंजाब के पूर्व मंत्री Bharat Bhushan Ashu को ED ने किया अरेस्ट
- SC/ST एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- अलर्ट! अगस्त में 13 दिन नहीं होगा बैंकों में काम
- मंहगाई का झटका! बढ़े LPG सिलेंडर के रेट… क्रेडिट कार्ड से लेकर फास्टैग तक…हुए ये बड़े बदलाव
- लुधियाना – सबसे मंहगा लाडोवाल टोल प्लाजा फिर शुरू, हिरासत में किसान
- जालंधर में कई थानों के SHO और चौकी प्रभारी ट्रांसफर, पढ़ें लिस्ट
- ‘निशान साहिब’ के रंग को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब से बड़ा आदेश
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें