Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (manu bhaker wins second medal at paris olympics 2024) भारत की लाडली मनु भाकर ने ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

यह मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है.

मनु इसके साथ ही ओलंपिक इतिहास में ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं.

मनु ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से मुकाबला हुआ.

भारतीय जोड़ी ने इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी.

भारतीय जोड़ी पहला शॉट से हार गई थी.

भारतीय जोड़ी खराब शुरुआत से निराश नहीं हुई और अगला ही शॉट जीत लिया.

इसके बाद तो उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

देखते ही देखते मनु भाकर और सरबजोत सिंह 6-2 से आगे हो चुके थे.

जब कोरियाई जोड़ी 6 के स्कोर तक पहुंची तब तक भारतीय जोड़ी 14 तक पहुंच गई.

जब भारत को जीत के लिए सिर्फ दो अंक की जरूरत थी.

तब कोरियाई जोड़ी ने लगातार दो शॉट जीतकर अपना स्कोर 10 तक पहुंचा लिया.

लेकिन भारतीय जोड़ी ने इसके बाद विरोधी जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया.

भारतीय जोड़ी ने 13वें शॉट को अपने नाम कर स्कोर 16-10 कर दिया.

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने इस मुकाबले में तकरीबन एक जैसा प्रदर्शन किया.

मनु ने 10 बार टेन या इससे अधिक का स्कोर किया तो सरबजोत सिंह ने 9 बार यह कारनामा किया.

मनु भाकर से पहले ओलंपिक इतिहास में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इंडिविजुअल इवेंट में दो मेडल जीते हैं.

सुशील कुमार ने 2008 और 2012 में कुश्ती में मेडल जीते थे.

इसी तरह स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 2016 और 2020 में मेडल जीते हैं.

लेकिन मनु भाकर पहलवान सुशील कुमार और शटलर पीवी सिंधु से इस मामले में आगे निकल गई हैं कि उन्होंने अपने दोनों मेडल एक ही ओलंपिक में जीते हैं.

——————————————————————-

लुधियाना के थाना में पुलिस से भिड़े लोग, मारपीट, चौकी प्रभारी, मुंशी जख्मी

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/videos/-prabhat-times-videos-ludhiana-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A4%A8-%E0%A4%A8%E0%A4%82-3-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8-%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%A7%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A5%87/498629519216248/?mibextid=xfxF2i&rdid=YTMbVCxen2FwJJnG

 

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1