Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (mishap in the daulat beg oldie ladakh during a tank exercise) लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में और दुखद हादसा हुआ है.

रक्षा अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को यहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के जवान फंस गए.

इस हादसे में सेना के 5 जवानों के शहीद होने की बात कही जा रही है।

दरअसल शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे.

इस दौरान टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था.

इसी अभ्यास के तहत जब एक टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक से नदीं का प्रवाह तेज हो गया और टैंक बह गया.

बताया जा रहा है कि इस दौरान टैंक में कुल 4-5 जवान सवार थे.

अधिकारियों ने बताया है कि लद्दाख में एलएसी के पास अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवान बह गए हैं.

टैंक में मौजूद थे सेना के पांच जवान: रक्षा अधिकारी

रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि हादसे के समय टैंक में सेना के पांच जवान मौजूद थे.

इसमें एक जेसीओ और चार जवान शामिल हैं.

एक जवान को लोकेट कर लिया गया है, जबकि बाकी के अन्य चारों की तलाश जारी है.

दौलत बेग ओल्डी में हादसे का शिकार हुआ टैंक भारतीय सेना का टी-72 टैंक था.

भारत के पास 2400 टी-72 टैंक हैं.

भारतीय सेना इन टैंकों का इस्तेमाल लंबे समय से कर रही है.

हादसे के समय वहां पर भी कई और टैंक भी मौजूद थे.

———————————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1