Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (holidays in punjab schools from 21 may heat wave) भीषण गर्मी के चलते पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

पंजाब के सभी स्कूलों में 21 मई से छुट्टीयों का ऐलान कर दिया गया है।

बता दें कि बीते दिन सरकार ने राज्य में 1 जून से छुट्टियों का ऐलान किया और फिर गर्मी को देखते हुए सोमवार से स्कूलों का समय बदल दिया था।

पंजाब में पड़ रही तेज गर्मी व हीट वेव के रेड अलर्ट को देखते हुए सरकार ने राज्य के सारे सरकारी व निजी स्कूलों में 21 मई 30 मई तक छुटि्टयों का ऐलान कर दिया गया।

यह घोषणा सीएम भगवंत मान की तरफ से की गई है। क्योंकि स्कूलों में समय बदलने के बाद भी बच्चों काे गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी।

इसके बाद सारी स्थितियों को देखकर यह फैसला लिया गया है।

वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में जल्दी ही लिखित आदेश जारी किए जाएंगे।

पहले स्कूलों का समय बदला गया था

इससे पहले गत सप्ताह शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य में पड़ रही गर्मी और हीट वेव के अलर्ट को लेकर मंथन किया गया गया था।

साथ ही स्कूलों के समय बदलने संबंधी आदेश जारी किए थे।

उस समय तय हुआ था 20 मई से 30 मई तक स्कूल सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगे।

जबकि डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह सवा दस बजे से दोपहर 1.15 बजे तक कर दिया गया था।

30 जून तक रहेंगी गर्मी की छुटि्टयां

शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयाें का ऐलान पहले ही कर दिया गया है।

1 जून से 30 जूत तक गर्मी की छुटि्टयां इस बार रहेगी। इसके अलावा हीट वेव से बच्चों को बचाने संबंधी एडवाइजरी भी विभाग ने जारी की थी।

गर्मी से बचना है तो इन चीजों का रखें ध्यान

विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस मौसम में ज्यादा पानी का पीना चाहिए।

अगर आप दिल, किडनी या लीवर की बीमारियों से पीड़ित हैं और कम पानी पीते हैं।

ऐसे लोग डॉक्टरी सलाह के बाद तरल पद्वार्थ बढ़ाने का कदम उठाए।

ओआरस के घोल का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है।

इसी तरह घरों में तैयार किए जाने वाले तरल पदार्थ जैसे ही नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी, आदि तरल पदार्थ का प्रयोग किया जा सकता है।

वहीं, हमेशा ही हलके फीके रंग के कपड़े पहन बाहर जाए।

घर से बाहर जाने के लिए सिर और हाथों को अच्छी तरह ढक कर निकलना चाहिए।

टोपी और छाते का प्रयोग करना चाहिए। आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा व चमड़ी की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग करे।

—————————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1