Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (singapore airlines emergency landing in bangkok) सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में तेज टर्बुलेंस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई.

लंदन से आ रही इस फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है.

सिंगापुर एयरलाइन्स की फ्लाइट 21 मई को म्यांमार के आसमान में एयर टर्बुलेंस में फंस गई।

अचानक लगे झटकों से 73 साल के ब्रिटिश पैसेंजर की मौत हो गई। 30 घायल हो गए।

फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी। सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने लंदन से भारतीय समय के मुताबिक देर रात 2:45 बजे उड़ान भरी थी।

टेकऑफ के 11 घंटे बाद फ्लाइट म्यांमार के एयरस्पेस में 37 हजार फीट पर खराब मौसम की वजह एयर टर्बुलेंस में फंस गई।

इस दौरान कई झटके लगे। विमान 5 मिनट के अंदर 37 हजार फीट की ऊंचाई से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया।

इस दौरान ऊंचाई कम करते वक्त यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने की वॉर्निंग नहीं दी गई।

कई यात्री अपनी सीट से ऊपर उछल गए। उनका सिर लगेज कंटेनर से टकरा गया।

कई लोगों को चोट लगी। एक पैसेंजर की मौत हो गई।

इसके बाद फ्लाइट को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:15 बजे बैंकॉक डायवर्ट किया गया।

यहां के सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

क्या होता है टर्बुलेंस?

टर्बुलेंस तब पैदा होते हैं जब विमान के बहाव में किसी की तरह बाधा होती है.

ये आकाश बिजली या विपरीत दिशा में आ रही तेज हवा की वजह से भी हो सकता है.

इससे विमान तेजी से हिलने लगता है और वर्टिकल मोशन में चला जाता है.

यानी विमान तेज गति के साथ अपने रास्ते से हट जाता है.

कई बार ये कुछ फीट से लेकर दर्जनों फुट या उससे ज्यादा नीचे तक भी आ सकता है.

ऐसे में एक बारगी ये भी लगने लगता है कि जैसे विमान गिर रहा है.

कुछ टर्बुलेंस हल्के होते हैं तो कुछ बेहद गंभीर माने जाते हैं.

कई बार महसूस किए गए तेज झटके

सिंगापुर एयरलाइंस के आधिकारिक बयान के मुताबिक फ्लाइट ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी.

लेकिन रास्ते में प्लेन को कई बार तेज टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.

एयरलाइन ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.

टर्बुलेंस दरअसल प्लेन में महसूस किए जाने वाले झटकों को कहते हैं.

घायलों का इलाज किया जा रहा हैं.

कंपनी ने बताया कि थाईलैंड की लोकल अथॉरिटी की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है.

सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को हर मुमकिन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

कैसे हुई घटना?

बीच हवा में जब प्लेन उड़ रहा था तभी हवाई जहाज को तेज झटके लगे.

झटके कई बार लगे जिसके चलते यात्री घायल हो गए और एक की मौत हो गई.

घटना के बाद प्लेन को बैंकॉक के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

एयरलाइंस की तरफ से अभी तक घटना का असल कारण नहीं बताया गया है.

—————————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1