Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (raghav chadha reaches cm arvind kejriwal residence in delhi) दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के पहले अब राघव चड्डा शनिवार (18 मई) को सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं.

लोकसभा चुनाव के ऐलान से ही राघव चड्ढा इलाज के लिए विदेश गए थे और अब वापस आए हैं.

आंखों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे राघव चड्ढा

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने काफी समय पहले यह जानकारी दी थी कि राघव चड्ढा की आंखों का ट्रीटमेंट ब्रिटेन में चल रहा है.

उन्होंने बताया था कि राघव की हालत गंभीर थी, अगर समय रहते ट्रीटमेंट नहीं दिया जाता तो उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी.

ऐसे में उन्हें रिकवरी में समय लग सकता है.

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा था कि राघव चड्ढा जल्द स्वस्थ होकर वापस आ जाएंगे और लोकसभा चुनाव के बीच चुनावी गतिविधियों में शामिल होंगे.

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले भारत लौटे राघव चड्ढा 

गौरतलब है कि दिल्ली में छठे चरण यानी 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं.

हालांकि, राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के ऐलान से ही विदेश में थे लेकिन अब मतदान से ठीक पहले वह वापस आ गए हैं.

माना जा रहा है कि 25 मई को मतदान से पहले राघव चड्ढा अब चुनाव प्रचार में जुट सकते हैं.

इसी के साथ राघव चड्ढा के आने से दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी को मजबूती मिल सकती है.

राघव चड्ढा को आम आदमी पार्टी के उन नेताओं में गिना जाता है जो बीजेपी के खिलाफ तीखे शब्दों में बयान देते हैं.

उनके तेज तर्रार तेवर देखते हुए आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा पर भरोसा जताया था और उन्हें राज्यसभा भेजा गया.

बता दें कि राघव चड्डा कई महीनों से भारत में नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी आंख का इलाज चल रहा है, जिसके कारण उन्हें विदेश में रुकना पड़ा.

रिकवरी के बाद अब वह भारत लौटे हैं. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी के बाद ही वह भारतीय राजनीति से नदारद थे. लेकिन भारत लौटते ही वह सीधे अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे.

—————————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————–

अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान ने मंदिर में टेका माथा, वीडियो

————————————————————–

मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो

———————————————————

ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

—————————————————-

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1