Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (covaxin side effect adverse event seen in some participants) कोरोना महामारी के वक्त इससे बचाव के लिए देश में बड़े पैमाने पर लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके लगवाए थे.
लेकिन, धीरे-धीरे अब इन दोनों टीकों के साइड इफेक्ट की बात सामने आने लगी है.
कोविशील्ड को विकसित करने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनिका ने पिछले दिनों वहां की एक अदालत में स्वीकार किया था कि उसके टीके से कुछ लोगों में गंभीर बीमारी हो सकती है.
इसी तरह अपने देश में विकसित भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के साइड इफेक्ट को लेकर एक रिपोर्ट आई है.
इसमें दावा किया गया है कि इस वैक्सीन को लगवाने के करीब एक साल बाद तक ठीक ठाक संख्या में लोगों में इसके साइड इफेक्ट देखे गए.
इससे सबसे ज्यादा प्रभावित किशोर लड़कियां थीं. कुछ साइड इफेक्ट बेहद गंभीर किस्म के थे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर एक ‘ऑब्जर्वेशनल स्टडी’ की गई.
इसमें टीका लगवाने वाले एक तिहाई लोगों में ‘एडवर्स इवेंट्स ऑफ स्पेशल इंट्रेस्ट’ यानी एईएसआई पाया गया.
यह स्टडी रिपोर्ट स्प्रिंगर लिंक (SpringerLink) जर्नल में प्रकाशित हुई है.
बीएचयू में हुई स्टडी
यह स्टडी बनारस हिंदू विश्वविद्याल की संखा शुभ्रा चक्रबर्ती और उनकी टीम ने किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक टीका लगवाने वाले अधिकतर लोगों में एक साल तक साइड इफेक्ट देखा गया.
स्टडी में 1024 लोगों को शामिल किया गया. इसमें 635 किशोर और 391 युवा थे.
इन सभी से टीका लगवाने के एक साल बाद तक फॉलोअफ चेकअप के लिए संपर्क किया गया.
स्टडी में 304 किशोरों यानी करीब 48 प्रतिशत में ‘वायरल अपर रेस्पेरेट्री ट्रैक इंफेक्शन्स’ देखा गया. ऐसी स्थिति 124 यानी 42.6 युवाओं में भी दिखी.
इसके अलावा 10.5 फीसदी किशोरों में ‘न्यू-ऑनसेट स्कीन एंड सबकुटैनियस डिसऑर्डर’, 10.2 जनरल डिसऑर्डर यानी आम परेशानी, 4.7 फीसदी में नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर यानी नसों से जुड़ी परेशानी पाई गई.
इसी तरह 8.9 फीसदी युवा लोगों में आम परेशानी, 5.8 फीसदी में मुस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर यानी मांसपेशियों, नसों, जोड़ों से जुड़ी परेशानी और 5.5 में नर्वस सिस्टम से जुड़ी परेशानी देखी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक कोवैक्सीन का साइड इफेक्ट युवा महिलाओं में भी देखा गया.
4.6 फीसदी महिलाओं में पीरियड से जुड़ी परेशानी सामने आई. 2.7 फीसदी में ओकुलर यानी आंख से जुड़ी दिक्कत दिखी. 0.6 फीसदी में हाइपोथारोइडिज्म पाया गया.
1 फीसदी लोगों में गंभीर साइड इफेक्ट
जहां तक गंभीर साइड इफेक्ट की बात है तो यह करीब एक फीसदी लोगों में पाया गया.
0.3 फीसदी (यानी 300 में से एक व्यक्ति) में स्ट्रॉक की दिक्कत और 0.1 फीसदी में गुईलैइन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barre Syndrome) पाया गया.
स्टडी में कहा गया है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद युवा-किशोर महिलाओं में थायरायड बीमारी का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ गया.
कई किशोरियों में थायरायड का लेवल कई गुना बढ़ गया.
एक साल बाद भी असर
चिंताजनक बात यह है कि वैक्सीन लगवाने के एक साल बाद जब इन लोगों से संपर्क किया गया तो इनमें से अधिकतर लोगों में ये बीमारियां मौजूद थीं.
इसमें यह भी कहा गया है कि कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट का पैटर्न कोरोना की अन्य वैक्सीन के साइड इफेक्ट के पैटर्न से अलग है.
ऐसे में उनका सुझाव है कि वैक्सीन के प्रभाव को गहराई से समझने के लिए और अधिक दिनों तक नजर रखने की जरूरत है.
—————————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- Netflix को लेकर अहम खबर! यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम
- Supreme Court का बड़ा आदेश! PMLA के तहत आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकती ED
- CM Mann का मिशन 13-0! पंजाब आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल, इस लोकसभा हल्का में भरेंगे हुंकार
- SBI ने दिया तोहफा, एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें नए रेट्स
- Supreme Court ने दी वकीलों को बड़ी राहत, क्लाइंट नहीं कर पाएंगे ये काम
- पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ में पड़ेगी भयंकर गर्मी, टूटेंगे रिकॉर्ड, इतने डिग्री तक जाएगा पारा
- Ludhiana के CIA स्टाफ की पुलिस ने किया ये बड़ा कांड, एक्शन में इस राज्य की पुलिस
- जालंधर में बड़ी वारदात! रेस्तरां मैनेजर पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, अंगुलियां कटी
- सरकार का बड़ा आदेश! इतने हज़ार हैंडसेटस ब्लॉक, लाखों मोबाइल क्नेक्शन होंगे बंद
- अरविंद केजरीवाल ने आप MLA से मीटिंग, कही ये बातें
- फ्री बिजली, मुफ्त ईलाज से लेकर GST सिस्टम सरल करने तक… केजरीवाल ने दी ये 10 गारंटीयां
- जालंधर में बड़ी वारदात! बस से उतरे युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप, देखें CCTV फुटेज
————————————————–
अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान ने मंदिर में टेका माथा, वीडियो
————————————————————–
मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो
———————————————————
ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो
———————————————————–
चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो
—————————————————-
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें