Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (184 trains will affected in punjab today due to farmers protest) पंजाब- हरियाणा बार्डर पर चल रहे किसानों के प्रोटेस्ट के चलते आज यानी गुरुवार को करीब 184 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इनमें कई सुपर फास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे पंजाब भर के रेलवे स्टेशनों पर लोगों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ सकता है।

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 9 मई को करीब 184 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इसमें कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि 115 से ज्यादा ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

इस बीच 69 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ चंडीगढ़-अमृतसर रूट की कई ट्रेनें भी शामिल हैं।

शान ए पंजाब, शताब्दी जैसी ट्रेनें भी हो सकती है प्रभावित

बता दें कि बीते दिन शान ए पंजाब, शताब्दी एक्सप्रेस और गरीब रथ जैसे प्रमुख ट्रेनें भी करीब 23 घंटे तक की देरी से चली।

अनुमानित है कि आज भी ये ट्रेनें देरी से चलेंगी। दिल्ली से आने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं।

इस पूरे प्रकरण में रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान होना पड़ रहा है।

हाईवे पर भी धरना जारी, लोग परेशान

शंभू स्टेशन पर किसानों के प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सड़क भी जाम हो गई है।

इससे यात्रियों को दिल्ली रूट पर बसों से जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या के चलते रेलवे द्वारा ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है।

बता दें कि रेलवे के लिए प्रदर्शन इतनी बड़ी समस्या बन चुका है कि रास्ते में ट्रेनों को समाप्त कर दिया जाता है और उन्हें पीछे से ही वापस भेज दिया जाता है।

————————————————————–

मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो

———————————————————

ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

—————————————————-

BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1