Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (viral video shows fish falling from sky in iran) कभी सोचा है अगर मछलियों की बारिश होने लगे, तो कैसा नजारा होगा?

जाहिर है, आप कहेंगे कि ऐसा संभव नहीं तो फिर सोचें क्यों. लेकिन ईरान में कुछ ऐसा ही हुआ है.

यहां अचानक आसमान से बरसती मछलियों को देखकर स्थानीय दंग रह गए.

इस अनोखी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि मछलियां आसमान से ही बरस रही हैं और लोग लूट भी रहे हैं.

अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कैसे मुमकिन है.

कथित तौर पर यह घटना एक शक्तिशाली चक्रवात की वजह से हुई, जो पहले जलीय जीवों को समुद्र से खींचकर आकाश की तरफ ले गया, फिर बारिश के दौरान जमीन पर फेंक दिया.

इससे स्थानीयों को लगा कि सचमुच में मछलियों की बारिश हो रही है. हालांकि, असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि यह दुर्लभ घटना ईरान के यासुज इलाके में हुई.

देखें वीडियो

वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क से गाड़ियां गुजर रही हैं और आसमान से मछलियों की बारिश हो रही है.

लेकिन दुखद बात यह थी कि मछलियां जिंदा थीं और उन्हें सड़क पर जीवित रहने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है.

एक्स हैंडल वीडियो शेयर कर यूजर ने बताया कि ईरान में चक्रवात के बाद एक आसाधारण घटना हुई, जब आसामान से जिंदा मछलियों की बारिश होने लगी.

वीडियो को अभी तक एक लाख लोग देख चुके हैं, जबकि ढेरों यूजर्स ने हैरान होकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.

एक यूजर का कहना है, यह इतना दुर्लभ नहीं है. यह समुद्र या झीलों में आने वाला बवंडर है जो मछलियों को खींचकर हवा में फेंक देता है.

ऐसा पहले भी हो चुका है. वहीं, दूसरे ने कमेंट किया है, लगता है इजराइल ने मिसाइल की जगह मछलियां बरसाई हैं.

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

——————————————————-

मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरी…. देखें वीडियो

—————————————————-

BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1