Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (kumar dental hospital jalandhar free dental check up camp) अब हंसते समय मुंह ढकने या अपनी हंसी रोकने की जरूरत नहीं है।

टेढे मेढे, ऊंचे नीचे या विरले दांत का सफल इलाज ट्रेडिशनल ब्रेसेज के साथ साथ अति आधुनिक तकनीक जैसे क्लीयर अलायनर से संभव है।

लोगों को जागरूक करने के लिए जालंधर के श्री गुरू रविदास चौक के निकट स्थित कुमार डैंटल अस्पताल में फ्री कैंप लगाया जा रहा है।

खास बात ये है कि कैंप में मरीजों की कंसलटेशन तो मुफ्त होगी ही, साथ ही जरूरतमंद मरीजों के लिए दांतो के ईलाज की आधुनिक तकनीक अलायनर की स्कैनिंग भी फ्री होगी।

कुमार डैंटल अस्पताल के डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक 10 में से 8 लोगों के दांत टेढे मेढे, ऊंचे नीचे या विरले होते हैं।

डाक्टर कुमार ने बताया कि ट्रेडिशनल तकनीक यानिकि ब्रेसेज़ तकनीक से ईलाज के दौरान मरीज को दो-दो साल तक का समय भी लग जाता था।

इस ट्रैडिशनल तकनीक से ईलाज के दौरान मरीज को हर माह चैकअप के लिए भी अस्पताल आना पड़ता था।

हर माह अस्पताल आने की बंदिश के कारण कई बार मरीज ईलाज नहीं करवाते थे, क्योंकि उन्हें रूटीन में कहीं न कहीं देश विदेश जाना पड़ता था।

लेकिन अब अति आधुनिक तकनीक क्लीयर अलायनर्स से मरीज को हर माह अस्पताल आकर चैकअप करवाने की बंदिश नहीं रहती। मरीज जहां भी हो अपना ईलाज कर सकता है।

डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीक के परिणाम भी बहुत अच्छे आ रहे हैं।

9 मई को लगेगा कैंप

लोगों को जागरूक करने के लिए कुमार डैंटल अस्पताल में 9 मई को फ्री चेकअप कैंप लगाया जा रहा है।

अप्वाइंटमेंट के लिए मरीज 92167-65765 पर कॉल कर सकते हैं।

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

——————————————————-

मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरी…. देखें वीडियो

—————————————————-

BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1