Prabhat Times
Khanna खन्ना। (khanna engine detached from running train) पंजाब के खन्ना में रविवार को चलती रेलगाड़ी का इंजन अलग हो गया।
यह इंजन करीब 3 किलोमीटर दूर अकेला पहुंच गया।
इसके बाद पटरी पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी।
ड्राइवर ने तब इंजन को रोका और वापस इंजन को गाड़ी से जोड़ा।
यह हादसा पटना से जम्मू तवी जा रही अर्चना एक्सप्रेस रेलगाड़ी के साथ हुआ।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई दूसरी रेलगाड़ी नहीं आई, जिससे हजारों यात्रियों की जान बच गई।
सरहिंद जंक्शन पर बदला गाड़ी का इंजन
रेलगाड़ी के कोच अटेंडेंट ने बताया है कि गाड़ी संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू तवी जा रही थी।
इसका फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद जंक्शन पर इंजन बदला गया।
यहां स्टाफ ने ठीक से काम नहीं किया और इंजन बोगियों से ठीक से अटैच नहीं हुआ।
फिर भी गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया।
इसके बाद खन्ना में यह इंजन खुल गया और काफी आगे चला गया।
ड्राइवर को भी इसका पता नहीं चला। इस गाड़ी में करीब 2 से ढाई हजार यात्री सवार थे।
बस एक बड़ा हादसा टल गया है।
की-मैन ने शोर मचाकर गाड़ी रुकवाई
वहीं, रेल गार्ड हरमिंदर सिंह का कहना है कि गाड़ी का इंजन अचानक से अलग हो गया था।
उन्होंने जब देखा तो वायरलेस से पाइलट कंवर सेन को मैसेज दिया।
उधर, की-मैन नंद कुमार ने बताया कि वह रेल पटरी पर काम कर रहा था।
तभी देखा कि एक इंजन अकेला ही आ रहा है और पीछे करीब 3 किलोमीटर रेलगाड़ी खड़ी है।
तब उसने शोर मचा कर ड्राइवर को सूचना दी। इसके बाद ड्राइवर ने इंजन रोका।
साथ ही रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया।
आनन-फानन ड्राइवर इंजन को वापस लेकर गया और फिर रेलगाड़ी से जोड़कर इसे जम्मू के लिए रवाना किया गया।
की-मैन ने बताया कि यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। बोगियां पटरी से नीचे आने से बच गईं।
रेलवे ने बैठाई जांच
अंबाला डिवीजन के सीनियर DCM कोचिंग नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
सरहिंद जंक्शन पर फुटेज देखी जाएगी कि इंजन और बोगियों को जोड़ने वाली हुक से किसी ने छेड़छाड़ की है या फिर स्टाफ की लापरवाही है।
अगर किसी यात्री की शरारत हुई तो वैसी कार्रवाई होगी। अगर स्टाफ की लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ एक्शन होगा। फिलहाल रेल इंजन की जांच अमृतसर में करवाई जाएगी।
———————————————————–
चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो
——————————————————-
मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरी…. देखें वीडियो
—————————————————-
BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो
—————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- तिहाड़ जेल में Arvind Kejriwal से मिले CM Bhagwant Mann, मान ने बताया क्या हुई बातें
- Kotak Mahindra Bank पर RBI का एक्शन! क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएगा बैंक
- स्टेज पर बेहोश होकर गिरे Nitin Gadkari, मचा हड़कंप
- …तो 5.50 लाख रूपए सस्ती हो जाएगी Toyota ये कार
- शिअद की पहली सूचि जारी, इन 7 लोकसभा हल्कों में ये दिग्गज नेता होंगे केंडीडेट
- HDFC Bank ने कस्टमर्ज़ को दी चेतावनी, गल्ती से भी न करें ये काम, वरना…
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें