Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(Loksabha election congress mp join bjp, bibi jagir kaur join SAD) लोकसभा चुनाव नज़दीक आते ही राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। एक बार फिर पंजाब के राजनीतिज्ञों द्वारा ‘घर छोड़ने और घर वापसी’ शुरू हो गई है।

आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य में 8 लोकसभा सीटों पर केंडीडेट घोषित करने के दौरान ही राज्य के दिग्गज अकाली और कांग्रेसी नेत्रीयों द्वारा पार्टी बदली गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर ने एक और जहां भाजपा जॉइन कर ली है तो वहीं दिग्गज अकाली नेत्री बीबी जगीर कौर को सुखबीर बादल मनाने में कामयाब हो गए हैं। बेगोवाल में बीबी जगीर कौर ने आज फिर से शिरोमणि अकाली दल जॉइन कर ली।

परनीत कौर भाजपा में, पटियाला से हो सकती हैं केंडीडेट

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व सांसद परनीत कौर भाजपा में शामिल हो गई हैं।

माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें पटियाला सीट से आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मैदान में उतार सकती है

वह पंजाब की ‘शाही सीट’ पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रहीं हैं।

उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। परनीत कौर पिछले 25 वर्षों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती आ रही हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में परनीत को 3 फरवरी 2023 को निलंबित कर दिया था।

हालाँकि, परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि वह लोकसभा की सदस्यता नहीं खोना चाहती थीं।

परनीत पर आरोप थे कि वह लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल हो रही थीं। इतना ही नहीं परनीत कौर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा नहीं लिया था।

 

बीबी जगीर कौर की घर वापसी, सुखबीर बादल से मनमुटाव दूर

शिरोमणि अकाली दल की दिग्गज नेत्री और एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर को मनाने में सुखबीर बादल कामयाब हो गए हैं।

बेगोवाल में आयोजित कार्यक्रम में आज बीबी जगीर कौर ने शिरोमणि अकाली दल में घर वापसी कर ली।

बीबी जगीर कौर ने सुखबीर बादल व अन्य नेताओँ का सिरोपा भेंट कर स्वागत किया।

बीबी जगीर कौर ने कहा कि वे अकाली थी, अकाली हैं और अकाली ही रहेंगी। इस मौके पर दलजीत चीमा व अकाली दल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बीबी ने किया था लिफाफा कल्‍चर का विरोध

बीबी जगीर कौर ने लिफाफा कल्चर का विरोध किया था। बता दें कि एसजीपीसी की कार्यप्रणाली को लेकर पंथक क्षेत्रों में पाई जा रही नाराजगी एवं कमेटी प्रधान के चुनाव दौरान अपनाए जाते लिफाफा कल्‍चर खिलाफ आवाज उठाई थी।

पंथक मर्यादा की बहाली के एजेंडा को लेकर नवंबर 2022 को प्रधानगी का चुनाव लड़ने की घोषणा बाद शिरोममि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से निष्काषित कर दिया था।

इसके बावजूद बीबी लिफाफा कल्चर का विरोध करते हुए कमेटी का चुनाव लड़ी थी लेकिन हार गई थी।

——————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1