Prabhat Times

Ludhiana लुधियाना। (dsp dilpreet singh shergil gym heart attack death) पंजाब में लुधियाना के रहने वाले DSP दिलप्रीत सिंह (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

वीरवार को वह फिरोजपुर रोड स्थित भाईबाला चौक के पास पार्क प्लाजा होटल में जिम कर रहे थे। एक्सरसाइज करते हुए वह अचानक जमीन पर गिर गए।

साथ ही जिम कर रहे युवाओं ने उन्हें संभाला और पानी पिलाने की कोशिश की।

जब कोई मूवमेंट नहीं हुई तो वे डीएसपी को अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर कहा- ”कल हमने डीएसपी दिलप्रीत सिंह को खो दिया, वह संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे।

पिछले 31 साल से वह पंजाब और पुलिस की सेवा कर रहे थे। दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ हैं।”

भाई बोला- माता-पिता के आने पर होगा संस्कार

डीएसपी दिलप्रीत सिंह के भाई हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी माता परमपाल कौर और पिता अमरजीत सिंह अमेरिका में रहते हैं।

दिलप्रीत की पत्नी हरकिरत और 2 साल की बेटी यहीं रहती है। माता-पिता 2 दिन बाद विदेश से लौटेंगे। उनके आने के बाद भाई का संस्कार किया जाएगा।

मलेरकोटला में ड्यूटी, बॉक्सिंग का शौक

दिलप्रीत सिंह लुधियाना में एसीपी रह चुके हैं। फिलहाल उनकी तैनाती मलेरकोटला में थी।

उन्हें जिम करना काफी पसंद था, इसलिए वह रोजाना एक्सरसाइज करने के लिए जिम जाते थे।

बॉक्सिंग का शौक होने के कारण वह जिम में भी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस ज्यादा करते थे।

गुरुवार को भी वह शाम करीब 4 बजे जिम करने के लिए पहुंचे थे। अचानक वहां उनके सीने में दर्द हुआ।

इसके बाद गनमैन और अन्य लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

DSP दिलप्रीत सिंह के साथियों का कहना है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक थे। वह जिम जाना कभी नहीं भूलते थे।

1992 में पंजाब पुलिस में भर्ती हुए

दिलप्रीत सिंह नेशनल लेवल के स्विमर रहे चुके हैं। उनकी बहन भी इंटरनेशनल लेवल की स्विमर रहीं है।

वर्ष 1992 में दिलप्रीत सिंह एएसआई के तौर पर पंजाब पुलिस में भर्ती हुए थे।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अपनी सेवाएं निभाईं।

बेहतरीन कार्यों को देखते हुए बाद में उन्हें असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट पुलिस (ASP) के रूप में प्रमोट किया गया।

एसीपी रहते उन्होंने कई मामले सुलझाए। सबसे पहले चर्चा में वह तब आए, जब उन्होंने बर्खास्त सैनिक को गिरफ्तार कर सेना में फर्जी नौकरी लगाने के घोटाले का पर्दाफाश किया।

गिरोह ने सेना में नौकरी के नाम पर कई युवाओं को ठगा था।

इसके अलावा दिलप्रीत सिंह की टीम ने स्थानीय ज्वेलर और उसकी पत्नी के दोहरे हत्याकांड को भी सुलझाया था।

 

———————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1