Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (now even a 3 year old child will be able to take admission in government schools) पंजाब की मान सरकार द्वारा शिक्षा क्रांति अभियान के तहत एक और बड़ा फैसला लिया है।
अब नए शैक्षणिक सत्र से 3 साल का बच्चा भी सरकारी स्कूलों में दाखिला ले सकेगा।
पहली बार 2024 के नए सत्र से सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं भी शुरू की जा रही हैं।
इससे पहले पंजाब में केवल प्री-प्राइमरी 1 और प्री-प्राइमरी 2 कक्षाएं ही चल रही थीं।
अब नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं भी होंगी।
माता-पिता के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्हें अपने बच्चे का दाखिला और पंजीकरण कराने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
दाखिले और रजिस्ट्रेशन के लिए आपको घर बैठे ई-पंजाब पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिला लिंक से जुड़ना होगा।
पंजाब में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक दाखिले के लिए शिक्षा विभाग 9 फरवरी से विरासत-ए-खालसा ऑडिटोरियम श्री आनंदपुर साहिब से प्रार्थना करके अभियान शुरू करेगा।
इस बार शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी में 10 फीसदी, प्राइमरी से पांचवीं तक 5 फीसदी और सेकेंडरी छठी से 12वीं तक 5 फीसदी नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
इसके लिए राज्य, जिला, ब्लॉक, केंद्र और स्कूल स्तर पर समितियां बनाई गई हैं।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस से सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा। हर दिन प्रवेश की समीक्षा की जायेगी.
अब छात्र घर बैठे किसी भी कक्षा में नामांकन और पंजीकरण करा सकेंगे।
छात्र ईपंजाब पोर्टल पर ऑनलाइन एडमिशन लिंक के माध्यम से प्रवेश और पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया नियमानुसार एवं दस्तावेजों के अनुसार पूर्ण की जायेगी। एक टोल फ्री नंबर 18001802139 भी जारी किया गया है.
वैन, चार पहिया वाहन, साउंड सिस्टम, फ्लेक्स, विज्ञापन, जलपान के लिए दो दिनों के लिए 22 हजार रुपये प्रति जिला बजट आवंटित किया जाएगा।
तीन दिन के लिए 28 हजार रुपये का बजट तय किया गया है.
शिक्षा विभाग ने दाखिले को लेकर राज्य, जिला, ब्लॉक, केंद्र और स्कूल स्तर पर कमेटियों का गठन किया है.
प्रारंभिक और माध्यमिक विंग के लिए अलग-अलग समितियां होंगी।
पंजाब के स्कूलों में छात्रों को मिलेंगे मौसमी फल
पंजाब के स्कूलों में अब स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक बार मिड-डे मील में केले की जगह मौसमी फल खाने को दिए जाएंगे।
इन फलों में किन्नू, अमरूद, लीची, बेर, सेब व आम तक शामिल हैं।
इसका आगाज 12 फरवरी से होगा।
इस चीज को अब मिड-डे मील के मेन्यू में शामिल किया गया है।
इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हालांकि, अप्रैल से शुरू होने वाले नए सेशन में इस संबंधी मौसमी फलों की उपलब्धता के हिसाब से आदेश जारी किए जाएंगे।
इससे पहले जनवरी में केला देने का फैसला लिया गया था। सर्दी की छुट्टियां होने से प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पा रहा था।
CM की मीटिंग में फैसला लिया गया
स्टूडेंट्स को मौसमी फल देने का फैसला CM भगवंत मान की अगुवाई में हुई मीटिंग में लिया गया है।
इसके पीछे कोशिश यह भी है कि अपने स्थानीय फल उत्पादकों को भी लाभ हो सके। साथ ही स्टूडेंट्स की सेहत का ख्याल रखा जाए।
काफी समय से इस मामले को विधायकों और कृषि माहिरों द्वारा उठाया जा रहा था।
स्कीम में प्रति स्टूडेंट्स 5 से 6 रुपए खर्च करने की योजना है।
यह सारी रणनीति पूरे मंथन के बाद बनी है।
18.35 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं पढ़ाई
राज्य में इस समय 19120 सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी से 8वीं तक 18.35 लाख स्टूडेंट्स को दोपहर का खाना परोसा जाता है।
प्रति स्टूडेंट्स 6 रुपए मौसमी फल पर खर्च किए जाएंगे, इस हिसाब से सालाना 52.86 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा मिड-डे मील स्कीम के तहत 456 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं।
सरकार द्वारा साल में 2 से 3 बार मौसम के हिसाब से मिड-डे मील के मेन्यू में बदलाव किया जाता है।
—————————————————————-
video – CM भगवंत मान ने कॉलोनाइजरों की दी सख्त चेतावनी
————————————————————————–
जालंधर में महिला को कुत्तों ने नौचा, Video
—————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel
————————————————————–
देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज
📍Prabhat Times #Video
👉 जालंधर के डॉल्फिन मार्किट में मोबाइल विक्रेता को पीटा, पुलिस ने की FIR दर्ज#CCTV #VideoViral @CPJalandhar @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/W5zXpRjwWd
— PrabhatTimes (@times_prabhat) January 30, 2024
——————————————————————————-
देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब
देखें वीडियो – डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश
——————————————————————————–
Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित
खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां