Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली (interim budget 2024 nirmala sitharman) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक तीन करोड़ घर बनाए गए हैं और अगले 5 साल में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों को सोलर पैनल बांटे जाएंगे और 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार सभी लक्ष्य पूरे कर रही है।

उन्होंने कहा कि एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं और अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।

9 करोड़ महिलाएं 83 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ चुकी हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के साल होंगे।

टेक्सपेयर्स को किया मायूस

मिडिल क्लास को हमेशा से बजट में आयकर (Income Tax) छूट में बढ़ोतरी की उम्मीद होती है, इसलिए इस बार भी उम्मीद थी. लेकिन इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया गया है.

दरअसल चंद महीनों के बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. लोगों को उम्मीद थी कि पिछले अंतरिम बजट यानी 2019 की तरह ही लोगों को आयकर में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन मायूसी हाथ लगी है.

बता दें, साल 2019 के अंतरिम बजट में नौकरीपेशा लोगों को मिलने वाले आयकर पर स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने का ऐलान किया गया था. लेकिन इस बार सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.

बजट में बकाया टैक्स पर छूट का ऐलान 

हालांकि इस बजट में सरकार ने बकाया प्रत्यक्ष कर मांग में छूट देने का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2010 तक के बकायों में 25,000 रुपये छूट देने का ऐलान किया गया है.

जबकि वित्त वर्ष 2011 से वित्त वर्ष 2015 के लिए 10 हजार रुपये तक के छूट का ऐलान हुआ है. सरकार की मानें तो इससे एक करोड़ करदाताओं को लाभ होगा.

इससे पहले पिछले साल बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने संसोधित न्यू टैक्स स्लैब पेश किया था.

इसके अलावा आयकरदाताओं के लिए वैकल्पिक तौर पर ओल्ड टैक स्लैब भी रहेगा. आइए जानते हैं अभी क्या टैक्स स्लैब है.

 बजट 2023-24 पेश किया गया ये नया टैक्स स्लैब (New Tax Regime) है-

  • 0 से तीन लाख पर 0 फीसदी

  • 3 से 6 लाख पर 5 फीसदी

  • 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी

  • 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी

  • 12 से 15 लाख पर 20 फीसदी

  • 15 से ज्यादा लाख पर 30 फीसदी

बढ़ेगी मेडिकल कॉलेजों की संख्या

निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी सरकार विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है।

इस उद्देश्य के लिए मुद्दों की जांच करने और सिफारिशें करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।”

निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन सड़क से बाहर होंगे और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा।

ई बस को भी बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के तहत काम हो रहा है।

देश में तीन नए रेल कॉरिडोर बनेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे और समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर सरकार काम करेगी। यात्रियों के लिए ट्रेनों में सुविधा भी बढ़ाई जाएंगी।

हेल्थ सेक्टर में घोषणाएं

अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर कई घोषणाएं की हैं. इनमें महिला स्वास्थ्य को अधिक प्राथमिकता दी गई है.

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए सरकार वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाएगी.

इसमें 9-14 साल की लड़कियों को शामिल किया जाएगा.

आयुष्मान भारत स्कीम के तहत सभी आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को फायदा मिलेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को सभी मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार की घोषणा की.

अपने बजट भाषण के दौरान, सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य देखभाल कवर सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों तक बढ़ाया जाएगा.

 

बजट की 10 बड़ी घोषणाएं

  1. आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाला हेल्थ कवर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी दिया जाएगा.

  2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM AWAS के बारे में कहा, ‘देश की इकोनॉमी सही दिशा में है. पारदर्शी शासन पर हमारी सरकार का फोकस है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे.’

  3. रेलगाड़ियों के 41 हजार कोच को वंदे भारत कोच में बदला जाएगा.

  4. 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. यह बिजली घरों पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल से दी जाएगी.

  5. निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘टेक सेवी युवाओं के लिए यह स्वर्णिम काल होगा. 1 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनाया जाएगा जिसमें युवाओं को 50 साल तक के लिए कर्ज मुक्त लोन दिया जाएगा. यह लंबे समय की एक योजना होगा जिसमें बहुत कम ब्याज दर या 0 ब्याज दर रखी जाएगी.’

  6. आधारभूत ढांचों पर अगले साल 11.11 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

  7. टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं. निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘डायरेक्ट, इनडायरेक्ट टैक्स समेत आयात शुल्क भी वही रहेगा.’

  8. GDP की नई परिभाषा- गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस. FDI की नई परिभाषा- फर्स्ट डेवलप इंडिया

  9. लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. अब इसे 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया.

  10. छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर UDAN स्कीम के तहत काम किया जाएगा.

जुलाई में हमारी सरकार विकसित भारत का रोडमैप पेश करेगी- वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण ने कहा, “जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी।

यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।

कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी।”

————————————————————–

देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज

——————————————————————————-

देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब


देखें वीडियो –  डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश

——————————————————————————–

Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

——————————————————————————–

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1