Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (comedian kapil sharma eat paratha jalandhar police register fir against vendor पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन में हार्ट अटैक वाले पराठे बनाने वाले वीर दविंदर सिंह को कॉमेडियन कपिल शर्मा काे परांठे खिलाना भारी पड़ गया।

जालंधर पुलिस ने वीर दविंदर सिंह के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर के आदेशों की उल्लंघना करने पर केस दर्ज किया है।

उनको गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इस बीच वीर दविंदर सिंह ने थाना-6 की पुलिस द्वारा उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

जानकारी अनुसार वीर दविंदर सिंह के खिलाफ थाना-6 की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। केस में आईपीसी की धारा 188 लगाई गई है।

केस में कहा गया है कि वीर दविंदर द्वारा रात में अपना स्टाल लगाकर परांठे बेच कर डिप्टी कमिश्नर के आदेशों की उल्लंघन किया गया।

लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई 

थाना-6 के एसएचओ अजायब सिंह ने बताया कि इलाके के लोगों द्वारा शिकायत दी गई थी कि उक्त जगह पर रात दो बजे तक परांठे बेचे जाते हैं। इसकी उनका एरिया काफी गंदा रहता है।

इसे लेकर पहले भी उच्च अधिकारियों द्वारा वीर दविंदर को समझाया गया था, मगर वह नहीं समझा।

जिसके चलते केस दर्ज किया गया। बात रही मारपीट तो थाने में उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। सभी आरोप गलत है।

परांठे खाने आए थे कॉमेडियन कपिल शर्मा

बीते दिन मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ शर्मा के साथ जालंधर पहुंचे थे।

यहां उन्होंने मॉडल टाउन के चर्चित हार्ट अटैक वाले देसी घी के परांठों का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने वीर दरिंदर सहित अन्य के साथ फोटो भी करवाए।

मुंबई से जालंधर पहुंचे कपिल ने बताया कि हार्ट अटैक वाले परांठे का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर देखा था। इसके बाद से उनकी वीर दविंदर के पास परांठे खाने की इच्छा थी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1