Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(smuggler jumped from rooftop after seeing police jalandhar) पुलिस से बच कर भागने के चक्कर में गन कल्चर को प्रोमोट करने का आरोपी तस्कर अपनी टांग तुड़वा बैठा।

जालंधर के रामामंडी के एक तस्कर को हथियार लेकर डीजे पर डांस करना महंगा पड़ गया। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई तो तस्कर मनीष गिल उर्फ मेशा घर से भागने के लिए छत के रास्ते ऊपर चढ़ गया।

जब पुलिस पीछा करती हुई वहां पहुंची तो मेशा ने छत से नीचे छलांग लगा दी, जिससे उसकी टांग टूट गई। तस्कर का जालंधर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के कुछ सीसीटीवी और वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मेशा पार्टी में भांगड़ा करते हुए वेपन लहरा रहा है।

वहीं, सीसीटीवी में भी नजर आ रहा है कि पुलिस पीछा कर रही है और तस्कर छत से नीचे कूद जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मेशा अपने किसी जानकार के घर पार्टी में गया था। वहां उसने डीजे पर डांस करते हुए अपने साइड से वेपन निकालकर हवा में लहराना शुरू कर दिया।

इसका वीडियो वायरल होते हुए थाना रामामंडी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामले में तुरंत 188 का केस दर्ज कर लिया। जांच में पता चला कि लहराया गया वेपन अवैध था, जोकि वह अपने किसी जानकार से लेकर आया था।

थाना रामामंडी के एसएचओ रविंदर कुमार ने बताया कि मेशा का पुलिस की गारद में इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

जिससे पता चल सके कि उक्त वेपन किसका था। जिसके बाद पुलिस केस में उक्त व्यक्ति को भी नामजद करेगी।

पुलिस ने बताया कि मेशा के खिलाफ पहले से दो नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। 1 जून को मेशा को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गया था।

देखें वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1