Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(commissionerate Jalandhar Police used the baton on criminals) कमिश्नरेट जालंधर में अपराधियों की धरपकड़ जारी है।

कमिश्नरेट जालंधर के सीआईए स्टाफ की टीमों ने कुछ दिन पहले बस्ती बावा खेल ईलाके में फायरिंग कर दहशत मचाने वाले पेशेवर गैंगस्टर को अरेस्ट किया और वहीं एक टीम ने डेढ किलो अफीम के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है।

डीसीपी हरविन्द्र सिंह विर्क ने बताया कि कुछ दिन पहले दविन्द्रपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे अपनी बुआ के घर आया हुआ था कि रात के समय गैंगस्टर परमजीत सिंह उर्फ प्रिंस बाबा व उसके साथी बब्बू, विशाल दूबे, आकाश गोपी ने उस पर फायरिंग कर दी।

डीसीपी विर्क ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के निर्देशों पर आरोपियों की गिरफतारी के लिए एडीसीपी भूपिन्द्र सिंह, एसीपी परमजीत सिंह तथा एंटी नार्कोटिक्स सेल के इंचार्ज अशोक कुमार द्वारा इस मामले में मुख्यारोपी प्रिंस बाबा को अरेस्ट कर उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

आरोपी प्रिंस बाबा के खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन अपराधों के 14 केस दर्ज है। वे कुछ दिन पहले ही अमृतसर जेल से जमानत पर आया था।

एक सवाल के जवाब में डीसीपी ने बताया कि आरोपी ये अवैध हथियार एमपी से लाया था। आरोपी से उसके साथियों और नेटवर्क संबंधी पूछताछ के लिए रिमांड लिया गया है।

डेढ किलो अफीम सहित तस्कर अरेस्ट

 डीसीपी हरविन्द्र विर्क ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर हरिन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अफीम तस्कर राजेश कुमार वासी झारखंड को अरेस्ट करके उसके पास से 1.5 किलो अफीम बरामद की है।

आरोपी झारखंड से अफीम लेकर जालंधर में बेचने के लिए आया था। आरोपी के खिलाफ पहले कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1