Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (big revelation in the murderous attack on the relative of International Kabaddi player Sandeep Nangal Ambiya) इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के रिश्तेदार गुरमेज सिंह गोशा वासी अठौला पर कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन और शूटरों को अरेस्ट किया है।

शूटरों की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ कि वारदात के लिए सुपारी यू.एस.ए. के कत्ल केस में संलिप्त हुसनदीप सिंह और पवित्तर सिंह ने दी थी।

जालंधर देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि 22 अक्तूबर को निकटवर्ती गांव अठौला में संदीप नंगल अंबिया के रिश्तेदार गुरमेज सिंह उर्फ गोशा पर कातिलाना हमला किया गया।

वारदात की जांच एसपी मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में सीआईए इंस्पेक्टर पुष्प बाली व उनकी टीम द्वारा की गई। पुलिस ने वारदात में संलिप्त गुरप्रीत सिंह वासी शाहबाद, बटाला, अमित पाल सिंह वासी ग्रेटर कैलाश, बटाला को अरेस्ट करके वेपन बरामद किए गए।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सुपारी किलर गैंग के तीन और सदस्य अमनदीप सिंह, विजय मसीह और हरविन्द्र सिंह को अरेस्ट करके वैपन और कारतूस बरामद किए गए हैं।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि इन शूटरों को वेपन और आर्थिक सहायता यू.एस.ए. में बैठे हुसनदीप सिंह तथा पवित्र सिंह द्वारा की जाती रही है। एस.एस.पी. ने बताया कि हुसनदीप और पवित्त्र सिंह यू.एस.ए. में एक कत्ल केस में अरेस्ट हो चुके हैं।

जांच में पता चला हैकि हुसनदीप के पिता हरविन्द्र काहलों द्वारा इन शूटरों को पनाह दी जाती रही और विजय मसीह द्वारा अपनी आईडैंटिटी पर वेस्टर्न यूनिअन से रूपए निकलवा कर आरोपियों को देता था।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। और भी वारदातें ट्रेस होने की संभावना है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1