Prabhat Times

Toronto टोरांटो(punjab youth of punjabi origin 75 arrested टोरंटो पुलिस ने शहर के निवासियों से चुराई गई एक हजार से अधिक कारें बरामद कर 228 लोगों को काबू किया है। इनमें 75 पंजाबी युवक शामिल हैं।

इनमें कई युवाओं की उम्र महज 20 साल के आसपास है और वह पंजाब से कनाडा शिक्षा लेने के लिए गए थे। लेकिन वहां कार चोर गैंग का हिस्सा बन गए।

टोरंटो की पुलिस पंजाबी युवकों को ही लगातार ट्रैक कर रही थी। खासकर नवंबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच चोरी हुई 1,080 कारों को बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक कनाडा में पंजाबी युवाओं को रोजगार की काफी दिक्कत है। कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में कार गिरोह से जुड़ते चले गए।

2023 में अब तक टोरंटो में 9,747 वाहन चोरी हो चुके हैं। जांच के दौरान पता चला कि अकेले दो पुलिस डिवीजनों एटोबिकोक और नॉर्थ वेस्ट टोरंटो में 3,500 से अधिक वाहन चोरी हुए।

टोरंटो में ब्रैंप्टन व आसपास के इलाके पंजाब समुदाय का गढ़ माना जाता है।

इसके अलावा मिसीसागा में भी पंजाबी युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लिहाजा, कनाडा की टोरंटो पुलिस का शक पंजाबी युवाओं पर ही अधिक जा रहा था।

कार चोरी की वारदात को ट्रैक करने वाले पुलिस अधिकारी टैवर्नर का कहना है कि पकड़े गए लोगों से कई युवा बहुत कम उम्र के हैं। कारों का यह गिरोह विदेशों में कारों को भी बेच देता था।

उनका कहना है कि पंजाबी मूल के युवाओं की संलिप्ता चिंताजनक है। पंजाबी युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में चोरी की कारों को मॉन्ट्रियल भेजा जा रहा था।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1