Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (advisory for indian nationals and students in canada) भारत और कनाडा के बिगड़ते संबंधों के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की
मंगलवार को कनाडा की तरफ से जारी एडवाइजरी के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की।
भारत ने कहा है कि कनाडा में जारी भारत विरोधी एक्टिविटीज के मद्देनजर वहां रहने वाले या वहां की यात्रा पर जाने वाले नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो बहुत सतर्कता बरतें।
हालिया वक्त में देखा गया है कि कनाडा में मौजूद इंडियन डिप्लोमैट्स और इंडियन कम्युनिटी के एक खास तबके को धमकियां दी जा रही हैं। ये वो लोग हैं जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।
एडवाइजरी के मुताबिक- इन हालात को देखते हुए हम अपने नागरिकों को सलाह देते हैं कि वो उन इलाकों में जाने से बचें भारत विरोधी गतिविधियां हुई हैं।
हमारा हाईकमीशन और कॉन्स्युलेट्स जनरल कैनेडियन अथॉरिटीज के संपर्क में हैं ताकि इंडियन कम्युनिटी की सुरक्षा तय की जाए।
कनाडा में बिगड़ते हुए सुरक्षा हालात के मद्देनजर वहां मौजूद इंडियन स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
इंडियन कम्युनिटी और स्टूडेंट्स हाईकमीशन और कॉन्स्युलेट्स की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा उच्चायोग
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारा उच्चायोग/वाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा.
कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों को ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
इसमें कहा गया कि कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावासों के साथ संबंधित वेबसाइटों, या MADAD पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा.
ऐसे में उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे.
भारत के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहता कनाडा – ट्रूडो
मंगलवार रात को कनाडा के सबसे बड़े अखबार ‘टोरंटो स्टार’ ने ट्रूडो का बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि कनाडा की सरकार भारत के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहती, लेकिन भारत को इन मुद्दों को गंभीरता से लेना होगा।
कनाडा के साथ निज्जर की हत्या के बाद बढ़े तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने PM मोदी से मुलाकात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच पार्लियामेंट हाउस में मीटिंग चल रही है। इसमें जयशंकर ने PM को पूरे मामले पर ब्रीफ किया है।
18 जून को कनाडा में भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या कर दी गई थी।
अपोजिशन लीडर की ट्रूडो को नसीहत
भारत के टकराव के मुद्दे पर कैनेडियन अपोजिशन प्रधानमंत्री ट्रूडो से दूरी बनाता नजर आ रहा है। यहां के अपोजिशन लीडर पियरे पोएलिविर ने सोशल मीडिया पर कहा- हमारे प्रधानमंत्री को साफ और सीधी बात करनी चाहिए।
अगर उनके पास सबूत हैं तो वो जनता के सामने रखें। ऐसा होगा तभी तो लोग फैसला ले सकेंगे कि कौन सही और कौन गलत।
हैरानी की बात यह है कि ट्रूडो कोई फैक्ट्स सामने नहीं रख रहे। उनकी तरफ से सिर्फ स्टेटमेंट्स सामने आ रहे हैं, ये तो कोई भी कर सकता है।
ट्रूडो का नया बयान- तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते
टोरंटो स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक- मंगलवार रात कैनेडियन प्राइम मिनिस्टर का रुख कुछ नर्म दिखा। उन्होंने कहा- हम इस तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते। हमने कुछ फैक्ट्स सामने रखे हैं।
हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ काम करें ताकि हर चीज क्लीयर हो सके।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- Canada-Bharat में बिगड़ते संबंध! पंजाबियों पर सबसे ज्यादा असर, Students पर भी पड़ सकती है मार
- Canada-Bharat विवाद! कनाडा ने भारत आने वाले नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, न करें ये काम
- जालंधर – वाल्मीकि गेट विवाद में बड़ा खुलासा! बैंक कर्मचारी ने किया था फायर, देखें Video
- BJP पंजाब के प्रधान सुनील जाखड़ ने किया कार्यकारिणी का ऐलान
- PM Modi Birthday : न वाहन, न अपना घर! सिर्फ इतने करोड़ के मालिक हैं भारत के PM नरेंद्र मोदी
- खास सुविधा! बिना Debit Card के ATM से निकलेगा Cash
- जालंधर में पत्रकारों-SHO में तीखी नोकझोंक, SHO बोले – पुलिस अफसर वी पत्रकार हुंदा… देखें वीडियो
- देखें वीडियो – Morocco Earthquake – तबाह हुआ ये ऐतिहासिक शहर…
- जालंधर में St. Soldier School के छात्रों में मारपीट, ईंटे चली, देखें Video
- Punjab में 19 September बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, सरकारी दफ्तर, जानें वजह
- SBI ने लॉन्च किया ऐसा कार्ड – ‘कार्ड एक, फायदे अनेक’