Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (arvind kejriwal first reaction before punjab visit) आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार यानी आज से पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

सीएम केजरीवाल ने पंजाब पहुंचने से पहले ट्वीट कर लिखा, ‘आज से तीन दिन की पंजाब यात्रा पर हूं.

भगवंत मान ने पंजाब का पहला स्कूल ऑफ Eminence बनाया है. आज उनके साथ उसका उद्घाटन करेंगे. अब पंजाब के गरीब लोगों को भी अच्छी शिक्षा मिलने लगेगी.’

‘पंजाब के सभी स्कूल शानदार बनाएंगे’

केजरीवाल ने आगे लिखा कि एक गरीब बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, उसमे हम भागीदारी हों- इस से बड़ा पुण्य का काम नहीं, इस से बड़ा राष्ट्र निर्माण का कार्य नहीं.

आज उस स्कूल को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. अब एक-एक करके पंजाब के सभी स्कूल शानदार बनाएंगे.

बड़ी संख्या में पहुंचेंगे AAP कार्यकर्ता

आपको बता दें कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अपने तीन दिवसीय पंजाब दौरे के पहले दिन एमिनेंस स्कूलों का उद्घाटन करेंगे.

पहले चरण में अमृतसर के छेहर्टा, मॉल रोड, जंडियाला और टाउन हाल के एमिनेंस स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा.

छेहर्टा के एमिनेंस स्कूल में ही सीएम केजरीवाल की जनसभा रखी गई है. जहां बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचने वाले है.

तीन दिन पंजाब में रहेंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिन के लिए पंजाब दौरे पर हैं। अमृतसर में स्कूल का उद्घाटन करने के पश्चात

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार से तीन दिवसीय दौरे पर पंजाब में रहेंगे।

13 से 15 सितंबर तक के इस दौर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के हिस्सा लेंगे और विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से की गई कुछ बड़ी गारंटियों को भी पूरा करेंगे।

उद्योगों को लेकर बड़ी घोषणा किए जाने की उम्मीद

इसमें शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे और पंजाब के उद्योगपतियों के साथ टाउनहाल मीटिंग कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा उद्योगों को लेकर नीति संबंधित बड़ी घोषणा भी किए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा वह अमृतसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 15 सितंबर को लुधियाना और मोहाली में टाउनहाल मीटिंग के उपरांत वापस दिल्ली लौट आएंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम सरदार भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को ‘केजरीवाल की गारंटी’ दी थी। इसमें बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई गारंटी शामिल है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1