Prabhat Times

अमृतसर (Amritsar)। (police dance with betting accused rural police) पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारियों के कारण वर्दी फिर दागदार हुई है।

जिस वर्दी का खौफ जिन अपराधियों में नज़र आना चाहिए, वे अपराधी उसी वर्दी के साथ गाने गा रहे हैं, ठुमके लगा कर एन्जॉए कर रहे हैं।

वर्दी को शर्मसार करने वाला ये वाक्या अमृतसर का है। पंजाब के अमृतसर में सट्‌टे के आरोपी के साथ पुलिस के सीनियर अधिकारियों के नाचते की वीडियो सामने आई है। जिसके बाद अमृतसर के शहरी व रूरल पुलिस सवालों के घेरे में हैं।

यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने सभी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया है।

इस वीडियो में दो डीएसपी रैंक के अधिकारी संजीव कुमार व प्रवेश चोपड़ा दिख रहे हैं। यह दोनों ही डीएसपी अमृतसर रूरल में तैनात हैं।

वहीं इस वीडियो में चार एसएचओ रैंक के अधिकारी धर्मेंद्र कल्याण, गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार और गगनदीप सिंह भी दिख रहे हैं।

इस वीडियो में डीएसपी संजीव कुमार गीत गा रहे हैं और प्रवेश चोपड़ा उनके साथ खड़े हैं। जबकि सट्‌टे के मामले में आरोपी उनके पास से होकर गुजरता है।

वहीं दूसरी वीडियो में एसएचओ गुरविंदर सिंह गीत गाते दिख रहे हैं। इस दौरान आरोपी उनके सामने खड़े होकर ताली से गीत को ताल दे रहा है।

वीडियो क्लिप

डीएसपी संजीव कुमार गीत गाते हुए और साथ कमल बोरी भी दिख रहा है। - Dainik Bhaskar
एसएचओ गुरविंदर सिंह के गीत गाते हुए और सामने आरोपी कमल बोरी।
सट्‌टे के लग चुके हैं आरोप

वीडियो में दिखने वाला आरोपी कमल बोरी है, जिस पर सट्टेबाजी के आरोप लग चुके हैं।

खास बात है कि आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने ही पंजाब पुलिस में रहते हुए कई मामले कमल बोरी के खिलाफ दर्ज किए थे।

जिसके बाद कई महीनों तक कमल बोरी को जेल में रहना पड़ा था। अब वह फिलहाल सभी मामलों में बेल पर है।

पुलिस कमिश्नर ने लिया ये एक्शन

वीडियो नोटिस में आने पर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह गुस्से में हैं। उन्होने तुरंत प्रभाव से इंस्पेक्टरों को लाइन हाज़र कर दिया है।

इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कल्याण और इंस्पेक्टर नीरज कुमार को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है

चर्चा यहां तक है कि पार्टी में एन्जॉए कर रहे डीएसपी स्तर पर भी शीघ्र ही एक्शन हो सकता है। इसके लिए कमिश्नरेट के आला अफसरों द्वारा हेड क्वार्टर लिखित भेजा जा रहा है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1