Prabhat Times

लुधियाना। (punjab government school roof collapses in ludhiana) पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में बद्दोवाल में सरकारी स्कूल के स्टाफ रूम की छत गिर गई.

इस हादसे में चार शिक्षक छत के नीचे फंस गए हैं, जिनमें से दो शिक्षक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

जबकि दो अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं, उनमें से एक की मौत हो गई है और दूसरे की तलाश अभी भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक, मलबे के नीचे से निकाले गए दो शिक्षक घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जिस रूम का लेंटर गिरा उसमें चारों टीचर बैठी हुई थी। उन्होंने तुरंत घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

मृतका की पहचान रविन्द्रपाल कौर तथा घायल टीचर्स की पहचान नरिंद्र जीत कौर, इंदु रानी और सुरजीत कौर के रूप में हुई है।

लेंटर गिरने से मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के बद्दोवाल में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का लेंटर गिरने से अफरा-तफरी मची हुई है.

इस हादसे में करीब चार शिक्षक मलबे में दब गये. इस बीच दो शिक्षकों को लोगों ने तुरंत बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य शिक्षकों को मलबे से बाहर निकालने का काम जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि, शिक्षक स्टाफ रूम में बैठे थे तभी अचानक लेंटर गिर गया.

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.

मलबे से निकाले गए शिक्षकों को तुरंत लुधियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के वक्त बच्चे भी स्कूल में थे.

शिक्षा मंत्री ने हर संभव मदद का दिया आदेश 

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बद्दोवाल (जिला लुधियाना) से बेहद दुखद सूचना मिली है कि स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण के दौरान लैंटर गिरने से चार टीचर मलबे में दब गए, जिनमें से एक टीचर की मौत हो गई है.

मैंने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और जिला प्रशासन लुधियाना को तुरंत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा है.

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और पूरे परिवार को इस दुखद क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’

NDRF ने संभाला मोर्चा

हादसे के तुरंत बाद लुधियाना जिला प्रशासन ने NDRF की टीम को सूचित किया। टीम के कुल 18 लोगों के ग्रुप ने घटना स्थल पर रेस्क्यू शुरू कर दी है।

डीसी सुरभि मलिक ने कहा- जो लोग घायल है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भेजा गया है। वहीं स्कूल को चारों तरफ से सील कर दिया है। बिल्डिंग के NDRF की टीम रेस्क्यू चला रही है।

खस्ता हालत में थी पहले से बिल्डिंग

बता दें इस स्कूल की बिल्डिंग पहले खस्ता हालत में थी। आज दूसरी मंजिल पर मरम्मत का काम चल रहा था।

अचानक से दूसरी मंजिल का लेंटर गिरा। जिसके दाब तले पहली मंजिल भी गिर गई।

गनीमत रही कि हादसे के समय छात्र इस बिल्डिंग के नजदीक थे अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था। घटना स्थल पर थाना मुल्लांपुर सहित देहात पुलिस मौजूद है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1