Prabhat Times

नई दिल्ली। (Pakistan bus fire death toll) पाकिस्तान में बहुत बड़ा हादसा हुआ है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए इस हादसे (Punjab Bus Accident) के बाद पूरे देश में इस हादसे की चर्चा हो रही है.

कराची से इस्लामाबाद जा रही एक बस में आग लगने से 30 लोगों की मौत हो गई.

बताया गया है कि हादसे का शिकार हुई बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे.

बस के जलने की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें भयावाह आग को निकलते हुए देखा जा सकता है.

इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं.

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक जिस बस में आग लगी है, वो राजधानी इस्लामाबाद से कराची के रूट पर थी.

वहीं राहत और बचाव अभियान में जुटी टीम के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब बस पिंडी भट्टियां के पास पहुंची.

यहां पहुंचने ही बस में अचानक भीषण आग लग गई. बस में से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं.

आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि पूरी की पूरी बस देखते-देखते कबाड़ में बदल गई.

सामने आई हादसे की वजह

ताजा जानकारी के मुताबिक पहले बस हादसे का शिकार हुई.

उसके बाद बस में भीषण आग लगी. 30 मौतों की पुष्टि हो चुकी है.

वहीं बाकी लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. पंजाब पुलिस ने हादसे की खबर मिलते ही फौरन एक्शन लिया और गंभीर रुप से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया. शवों की पहचान की जा रही है.

इस बीच पुलिस ने हादसे की वजह बताते हुए कहा, ‘बस तेज रफ्तार से चल रही थी, तभी इसकी टक्कर एक पिक-अप वैन से हुई.

उस वैन में बड़ी मात्रा में डीजल भरा हुआ था. यही वजह थी कि टक्कर होते ही पल भर में बस में भीषण आग लग गई.

ये हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई.’

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1