Prabhat Times
चंडीगढ़। (cm bhagwant mann dedicate new aam aadmi clinics) पंजाब सरकार की मोहल्ला क्लीनिक की योजना कामयाब रही है।
एक साल पहले खोले गए 583 मोहल्ला क्लीनिकों में 44 लाख के करीब लोगों को लाभ मिला है।
पंजाब की जनता को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध सीएम भगवंत मान द्वारा 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 76 और मोहल्ला क्लीनिक जनता को समर्पित करने का ऐलान किया है।
धुरी के गांव राजोमाजरा से 76 ओर मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की जाएगी।
मोहल्ला क्लीनिक को एक साल पूरा
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पंजाब को सेहतमंद और बीमारियों से मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरू किये गए आम आदमी क्लीनिकों का लगभग एक साल पूरा हो गया है.
एक साल से भी कम समय में इन क्लीनिकों से 44 लाख से अधिक मरीज़ लाभ ले चुके हैं और 20 लाख से अधिक मरीजों के मुफ़्त टैस्ट किये गए हैं।
यह जानकारी आज यहाँ पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने दी।
जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले साल 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75 आम आदमी क्लीनिक राज्य के लोगों को समर्पित किये थे, जिसके साथ अब राज्य में 583 आम आदमी क्लीनिक हो गए हैं।
इन 583 आम आदमी क्लीनिकों में से 180 आम आदमी क्लीनिक शहरी क्षेत्रों में जबकि 403 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के विनम्र प्रयास को राज्य के लोगों द्वारा भरपूर स्वीकृति मिली है।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी क्लीनिकों की सफलता के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान 14 अगस्त, 2023 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को और 76 आम आदमी क्लीनिक समर्पित करेंगे, जिसके साथ इनकी कुल संख्या 659 हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिकों में मरीजों के लिए 80 प्रकार की दवाएँ और 38 तरह के टैस्ट मुफ़्त किये जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान मरीजों को 20 लाख से अधिक मुफ़्त टैस्ट और दवाएँ मुहैया करवाई गई हैं, जिनकी कीतम लगभग 30.25 करोड़ रुपए है।
उन्होंने कहा कि हरेक क्लीनिक में एक मेडिकल अफ़सर, फार्मासिस्ट, क्लीनिक असिस्टेंट और दर्जा-4/ हैल्पर मौजूद होता है।
IT बेस्ड हैं नए AAP क्लीनिक
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि CM मान द्वारा 14 अगस्त को समर्पित किए जाने वाले सभी आम आदमी क्लीनिक IT बेस्ड रहेंगे।
इनमें 3 प्रकार के टैबलेट्स डॉक्टर, रजिस्ट्रेशन और फार्मासिस्ट के पास मौजूद रहेंगे, जिससे संपूर्ण मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटाइज किया जा सकेगा।
इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई योजना के तहत 550 हाउस सर्जन 24 घंटे-सातों दिन ड्यूटी पर रहेंगे।
पंजाब सरकार ने इनका मानदेय 30 हजार से बढ़ाकर 70 हजार रुपए किया है। नतीजतन 300 डॉक्टरों ने बाढ़ के दौरान भी बेहतर सेवाएं प्रदान की।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सेकंडरी स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष सेवाओं की उपलब्धता को यकीनी बनाना है।
उन्होंने बताया कि पंजाब के अलग-अलग जि़ला अस्पतालों में माहिर डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए 14 जिलों में कुल 85 डिप्लोमैट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) की सीटें मंज़ूर की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार एक और नवीन पहल शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसके अंतर्गत बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगाने के लिए स्वास्थ्य टीमों द्वारा 3 करोड़ पंजाबियों के बल्ड प्रैशर, शूगर, बॉडी मास इंडैक्स (बी.एम.आई.) और बेसिक मैटाबोलिक रेट की जांच की जायेगी।
पटियाला से शुरू किये जाने वाले इस प्रमुख प्रोजैक्ट के अंतर्गत पहले पड़ाव में लगभग 1 लाख लोगों की जांच की जायेगी।
MD-MS पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को नौकरी
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले स्पेशलिस्ट सर्विस के लिए 272 डॉक्टर नियुक्त किए थे
अब एक नई पहल के साथ, जो स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएट MD-MS करने आते थे, उन्हें 100 प्रतिशत कोर्ट की शर्तों के अनुसार नौकरी दी जाएगी। जबकि बीते 15 साल से उनसे न तो बॉन्ड के पैसे लिए गए और न ही उन्हें नौकरी दी गई है।
प्राइमरी-सेकेंडरी और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर अपग्रेड
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि सेकेंडरी केयर में 40 अस्पताल, 19 जिला अस्पताल, 6 सब-डिवीजन अस्पताल और 15 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है, बिल्डिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, उपकरण और मेनपावर बढ़ाई जा रही है।
साथ ही टर्शरी केयर में सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला में करीब 233 करोड़ से ट्रॉमा सेंटर बनाया जा रहा है।
इनमें पोस्ट ग्रेजुएट 25-25 सीटें पटियाला और अमृतसर में बढ़ाई गई हैं। मेडिकल स्टूडेंट के लिए नए क्लासरूम, हॉस्टल, फैकल्टी होम्स हैं।
अमृतसर कैंसर अस्पताल में पैट CT-स्कैन
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अमृतसर के कैंसर अस्पताल में पैट CT-स्कैन, न्यूकलर मेडिसिन का विभाग शुरू किया जा रहा है।
कपूरथला और होशियारपुर में तीन नए मेडिकल कॉलेज 100 बेड से वर्तमान 1650 सीटों में 200 सीटें ओर बढ़ जाएंगी।
सरकारी सीटें 850 से बढ़कर 1050 हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्राइमरी केयर, सेकेंडरी केयर और टर्शरी केयर, तीनों पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है।
प्रिवेंशन ऑफ डिजीज के लिए योगा स्पेशलिस्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में ‘सीएम की योगशाला’ शुरू करके पंजाब सरकार ने एक शानदार पहल की शुरुआत की है, जो बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में रोज़ाना लगाए जा रहे 281 योग कैंपों में 7000 से अधिक लोग ‘सीएम की योगशाला’ का लाभ ले रहे हैं
अब इन कैंपों की संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी जायेगी, जिससे 25000 से अधिक लोग इसका लाभ ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में इस योजना के तहत पंजाब सरकार ने सबसे बड़ी पहल की है।
हर शुक्रवार डेंगू पर वार
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि ‘हर शुक्रवार डेंगू पर मार’ योजना के तहत अच्छे नतीजे सामने आए हैं।
इससे कई प्रकार की बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया या डायरिया, कॉलरा व हैजा आते हैं या लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर से बीपी, शुगर, ओबेस्टी व कैंसर आता है।
इसमें योगा की बड़ी भूमिका है। पटियाला से शुरू किया जाने वाले पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक लाख लोगों का बीपी व शुगर समेत बेसिक टेस्ट किए जाएंगे।
फिर पंजाब के तीन करोड़ लोगों तक लागू किया जाएगा। इसमें सरकारी-प्राइवेट डॉक्टर सहयोग करेंगे।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- OMG-2 पर विवाद! बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को मारो थप्पड़, मिलेगा 10 लाख ईनाम
- पंजाब के इस जिला में पुलिस-तस्करों में मुठभेड़, कुख्यात तस्कर ढेर
- पूर्व MLA का हत्यारा जालंधर के पड़ौसी जिला से अरेस्ट
- Pathankot : Hotel Dee Pee Residency में पुलिस की रेड, मैनेजर समेत 21 जुआरी अरेस्ट
- पब्लिक प्लेस पर शराब पीने वाले सावधान! पकड़े जाने पर होगी ये सजा
- बदलेंगे अंग्रेजों के जमाने के ये 3 कानून, इस अपराध पर मृत्युदंड का प्रावधान, एक क्लिक में जानें सबकुछ
- Punjab Cabinet Meeting : NRI’s को सुविधा सहित पंजाब कैबिनेट में हुए ये फैसले
- ‘जंग-ए-आजादी’ में हुए घोटाले के विजीलैंस को मिले ये अहम सुराग, डा. बरजिन्द्र हमदर्द, IAS विनय बुबलानी फिर तलब
- होम-कार लोन लेने वालों तथा UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, RBI ने किया ये ऐलान
- पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जालंधर के इस बड़े अधिकारी समेत 31 IAS/PCS ट्रांसफर
- मैच खेलते समय इस मशहूर इंटरनेशनल प्लेयर की मौत
- होम-कार लोन लेने वालों तथा UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, RBI ने किया ये ऐलान
- कनाडा जाने को तैयार हज़ारों छात्रों को झटका, इस कॉलेज ने रद्द किए दाखिले
- अहम खबर! पंजाब में ये तीन दिन नहीं चलेंगी बसें, जानें वजह
- मां कर रही थी विदेश रहते पति से फोन पर बात, दूधमुंहे बच्चे के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा
- Zomato से खाना मंगाना पड़ेगा मंहगा, हर आर्डर पर अब इतना वसूलेगी कंपनी