Prabhat Times
नई दिल्ली। (mp raghav chadha suspended from rajya sabha) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है.
इसके अलावा, AAP के दूसरे सांसद संजय सिंह की मुश्किलें भी कम नहीं हुई हैं.
उनका सस्पेंशन भी बढ़ा दिया गया है.
AAP के दोनों नेताओं को विशेषाधिकार समिति का फैसला आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया है.
क्यों फंसे हैं राघव चड्ढा?
दरअसल, पांच सांसदों का दावा है कि दिल्ली सेवा विधेयक को उनकी सहमति के बिना सेलेक्ट कमेटी को भेजने के प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख किया गया था.
यह प्रस्ताव AAP सांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था.
विरोध दर्ज कराने वाले तीन भाजपा सांसद हैं, एक बीजद से हैं और अन्नाद्रमुक सांसद भी शामिल हैं. इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांच की मांग की थी.
इस विवाद के सामने आते ही राज्यसभा के उपसभापति ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी.
बता दें कि इन पांचों सांसदों में सस्मित पात्रा (BJD), नरहरि अमीन (BJP), सुधांशु त्रिवेदी (BJP), नागालैंड से सांसद फांगनोन कोन्याक (BJP) और लोकसभा के पूर्व उपसभापति थंबीदुरई शामिल हैं. थंबीदुरई अन्नाद्रमुक सांसद हैं.
नोटिस का जवाब देंगे चड्ढा
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ बताया है.
राघव चड्ढा ने कहा था कि वो विशेषाधिकार समिति द्वारा भेजे नोटिस का जवाब देंगे.
राघव ने कहा कि बतौर सांसद मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले भाजपा के हथकंडे का खुलासा करूंगा.
आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के खिलाफ़ कार्रवाई को साज़िश बताया है.
AAP का कहना है कि एक युवा और प्रभावी सांसद राघव चड्ढा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ साजिश के तहत भाजपा ये अभियान चला रही है, जिसकी पार्टी निंदा करती है.
यह एक उभरते युवा, निडर और प्रखर सांसद के खिलाफ बेबुनियाद आरोप हैं और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित दुष्प्रचार है.
संजय सिंह क्यों निलंबित क्यों हुए?
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को संसद के पूरे मॉनसून सत्र से निलंबित किया है.
अब राज्यसभा की तरफ से कहा गया है कि विशेषाधिकार समिति की जांच तक संजय सिंह भी राज्यसभा से सस्पेंड रहेंगे.
राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने संजय सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया था. इसे ध्वनिमत से पास किया गया था.
संजय सिंह को ‘अमर्यादित व्यवहार’ के कारण निलंबित किया गया है.
दरअसल, विपक्ष मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा था.
तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पर प्रश्न काल में चर्चा की जाएगी.
हालांकि, प्रश्न काल कुछ ही मिनटों तक चला. इसके बाद संजय सिंह सभापति की कुर्सी के पास तक आ गए.
सभापति ने उन्हें वापस जाने को कहा, लेकिन वो माने नहीं. बाद में पीयूष गोयल ने उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा.
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- दर्दनाक हादसा! गहरी खाई में गिरी पुलिस की गाड़ी, 5 पुलिस कर्मियों समेत 6 की मौत
- जालंधर के सगे भाईयों की हिमाचल में सरेराह चाकूओं से गोद कर हत्या, Video
- ‘जंग-ए-आजादी’ में हुए घोटाले के विजीलैंस को मिले ये अहम सुराग, डा. बरजिन्द्र हमदर्द, IAS विनय बुबलानी फिर तलब
- होम-कार लोन लेने वालों तथा UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, RBI ने किया ये ऐलान
- पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जालंधर के इस बड़े अधिकारी समेत 31 IAS/PCS ट्रांसफर
- मैच खेलते समय इस मशहूर इंटरनेशनल प्लेयर की मौत
- होम-कार लोन लेने वालों तथा UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, RBI ने किया ये ऐलान
- कनाडा जाने को तैयार हज़ारों छात्रों को झटका, इस कॉलेज ने रद्द किए दाखिले
- अहम खबर! पंजाब में ये तीन दिन नहीं चलेंगी बसें, जानें वजह
- मां कर रही थी विदेश रहते पति से फोन पर बात, दूधमुंहे बच्चे के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा
- Zomato से खाना मंगाना पड़ेगा मंहगा, हर आर्डर पर अब इतना वसूलेगी कंपनी