Prabhat Times

चंडीगढ़। (additional SHO looted one crore from punjab businessman) सिटी ब्यूटीफुल से बड़ी खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ के थाना 39 के अडीशनल एस.एच.ओ. नवीन फोगाट पर एक करोड़ रूपए की लूट का आरोप लगा है।

पंजाब के बठिंडा जिला के व्यापारी एडीशनल एस.एच.ओ. नवीन फोगाट पर साथियों के साथ मिलकर किडनेप करने तथा एक करोड़ की लूट के गंभीर आरोप लगाए हैं।

 चंडीगढ़ पुलिस द्वारा केस दर्ज कर के आरोपी एडीशनल एस.एच.ओ. की तलाश शुरू कर दी गई है।

एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट और उसके अन्य साथी पुलिसकर्मियों ने 2 हजार के नोट बदलने के नाम पर बठिंडा के व्यापारी को किडनैप किया और 1 करोड़ रुपये की लूट की.

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला दो दिन तक दबा रहा. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब यह मामला एसएसपी कंवरदीप कौर तक पहुंचा.

बताया जा रहा है कि नवीन फोगाट और उसकी टीम पर 1 करोड़ की लूट का केस उसी थाना 39 में दर्ज किया गया है.

यह भी जानकारी मिली है कि नवीन अफसरों के सामने ही थाने से फरार हो गया था और उसके इस काले कारनामे में कौन-कौन उसके साथ है, इस संबंध में पुलिस अफसर अभी जांच कर रहे हैं.

डीएसपी चरणजीत सिंह इस मामले में जांच कर रहे हैं और खुद एसएसपी मामले की निगरानी कर रही हैं.

क्या है एडीशनल एसएचओ नवीन का यह पूरा मामला?

दरअसल यह मामला शुक्रवार 4 अगस्त का है. बठिंडा निवासी संजय गोयल को करंसी का काम करने वाले उसके दोस्त ने कहा कि उसके जानकारों ने दो-दो हजार के नोट बदलने है.

इसके लिए संजय गोयल 500-500 के एक हजार के नोट लेकर मोहाली पहुंचा. जहां वह एरोसिटी रोड पर स्थित बराइट इमीग्रेशन पहुंचे.

वहां सरवेश नाम का शख्स था जो उनको लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 40 पहुंचा और वहां उन्हें गिल नाम का शख्स मिला.

इसके बाद पहले से योजना अनुसार वहां खड़ा एक सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसवाले गाड़ी में घुस गए और उन्होंने संजय गोयल और उसके ड्राइवर को पकड़ा.

गिल और सर्वेश पुलिस के इशारे पर निकल गए और इसके बाद उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली और पैसा निकाल लिए.

फिर कार और पैसों समेत पकड़कर उन्हें सेक्टर 40 के बीट बॉक्स ले गए और यहां से उन्हें सेक्टर 39 जीरी मंडी के पास ले गए.

पैसा एक डस्टर कार में रखवा दिया गया और शिकायतकर्ता को कहा गया कि पैसा छोड़कर भाग जा नहीं तो इंकाउंटर कर देंगे.

संजय के मुताबिक इस दौरान एक मर्सडीज कार में भी कोई आया, जो बाहर नहीं निकला.

इसके बाद संजय को वहां से भगा दिया गया और वापस जाकर संजय ने अपने परिवार वालों को लूट जानकारी दी.

यह मामला एसएसपी कंवरदीप कौर तक पहुंचा. एस.एस.पी. ने तुरंत जांच के आदेश दिए.

डीएसपी चरणजीत ने शिकायतकर्ता को थाना 39 बुलाया और वहां बाहर ही उसने एसआई नवीन फोगाट को पहचान लिया.

पहचान होते ही नवाीन फोगाट उन्हें बाहर ले गया और डील करने लगा. शिकायतकर्ता नहीं माना, तो वह फरार हो गया.

देर रात थाना 39 पुलिस ने डीएसपी चरणजीत के आदेशों पर अपने थाने के एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट, उसके तीन अज्ञात पुलिसकर्मी साथी, इमीग्रेशन कंपनी के सर्वेश, गिल और जतिंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

केस आईपीसी की धारा 356,386,420,506 और 120 बी के तहत दर्ज किया गया है और सूत्रों की माने तो इस केस में अफसरों की भूमिका की अलग से जांच की जा रही है.

रेप के केस में भी निकाला जा चुका है नवीन फोगाट!

हैरत की बात तो यह है कि नवीन फोगाट पहले से दागदार हैं.

नवीन फोगाट पहले साइबर सैल में था तो उस पर एक मामले में शिकायतकर्ता से ही बलात्कार का आरोप लगा था.

उसे इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और हाल ही में उसने केस से बरी होने पर दोबारा फोर्स ज्वाइन की थी.

और उसे पहली पोस्टिंग बतौर एडीशनल एस.एच.ओ. थाना 39 में तैनाती है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1