Prabhat Times

मुम्बई। (Firing passenger train 4 death) महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में एक RPF कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

इस घटना में एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई।

चेतन नाम के कांस्टेबल ने फायरिंग की।

जिसे मीरा रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है.

यह घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी.

आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे.

इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी, जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया.

डीसीपी वेस्टर्न रेलवे, मुंबई के संदीप वी. ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

लेकिन सवाल उठ रहा है कि अगर उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी तो फिर उसे ड्यूटी पर क्यों तैनात किया गया था?

पुलिस के बयान के मुताबिक, ‘31.7.23 को सुबह 5.23 बजे ट्रेन संख्या 12956 जयपुर एस में सूचना मिली कि बी 5 में गोली चली है.

पता चला कि एस्कॉर्ट ड्यूटी में सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई है.

सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं. उक्त सिपाही को पकड़ लिया गया है.

डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचना दे दी गई है. विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.’

कांस्टेबल और एएसआई में हुई थी कहासुनी

घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे के करीब को घटी।

ट्रेन के B 5 कोच में यह फायरिंग हुई।

फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई।

हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है.

बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी।

जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में ट्रेन में हुई।

RPF कांस्टेबल चेतन को मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1