Prabhat Times

पटियाला। (rain and flood crisis averted in patiala captain amarinder wife preneet kaur) पटियाला शाही घराने से संबंधित कैप्टन अमरिंदर की धर्मपत्नी परनीत कौर ने मंगलवार दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर यहां बड़ी नदी में सोने की नत्थ और चूड़ा चढ़ाया।

पटियाला शाही घरने के राजपुरोहित की मौजूदगी में पूर्ण की गई इस रस्म में उनकी बेटी जय इंदर कौर भी मौजूद रहीं।

संकट के समय चढ़ाय जाता है चूड़ा और नत्थ

बता दें कि पटियाला की बड़ी नदी में जब भी बाढ़ आती है तो शाही परिवार की ओर से नत्थ और चूड़ा नदी में चढ़ाया जाता है ताकि पानी का स्तर कम हो सके।

इस बारे में परनीत कौर ने कहा कि यह परंपरा पटियाला के संस्थापक बाबा आला सिंह के समय से चली आ रही है।

जब भी पटियाला पर पानी या आग का संकट पड़ता है तो शाही परिवार की ओर से बड़ी नदी में सोने की नत्थ और चूड़ा चढ़ाया जाता है।

इसके पहले 1993 में निभाई गई थी परंपरा 

शाही परिवार की ओर से पिछली बार यह परंपरा साल 1993 में कैप्टन अमरिंदर ने निभाई थी जब पटियाला में बढ़ आ गई थी और बड़ी नदी इसका मुख्य कारण बनी थी।

इस मौके कैप्टन अमरिंदर के मौजूद न होने के बारे परनीत कौर ने कहा कि शुरुआती प्रोग्राम मुताबिक उन्होंने आना था लेकिन चूंकि बाढ़ के चलते रास्ते में सड़कों पर पानी जमा है तो इसी कारण वह नहीं आ सके।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1