Prabhat Times

चंडीगढ़। (water havoc! Bhakra, Satluj, Rao all overflow, punjab) पंजाब मे बारिश से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन पिछले दिनों में हुई बारिश के कारण आज भी हालात बिगड़े हुए हैं। भाखड़ा, सतलुज, ब्यास हर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

जालंधर देहात के लोहियां एरिया में धुस्सी बांध टूट जाने के कारण कई गांवो में पानी भर गया है और वहीं पटियाला शहर के निचले ईलाकों में 4-5 फीट पानी भरा बताया जा रहा है।

इसी बीच पंजाब सरकार लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है। अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है।

हालातों को जानने के लिए चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने सभी जिलों के डीसी की बैठक को बुला लिया है।

पंजाब में सतलुज दरिया के साथ लगते जालंधर के सब डिवीजन शाहकोट में लोहियां इलाके में लक्खे दिआं छन्ना में 2 जगह धुस्सी बांध टूट गया।

इसी दौरान लोहियां में पानी के बहाव में फंसा एक युवक अपनी बाइक को निकालते हुए बह गया।

युवक का अभी कुछ पता नहीं चला है। लोगों को रेस्क्यू करने के लिए देर रात से NDRF की टीम का ऑपरेशन जारी है।

पटियाला में हालात अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। घग्घर दरिया में पानी का फ्लो बढ़ना जारी है।

जिसके चलते पटियाला शहर पूरी तरह से पानी में ढूब चुका है। निचले इलाकों में तो 5-5 फीट तक पानी चढ़ चुका है।

राव में बही स्विफ्ट, तीन की मौत

चंडीगढ़ के गांव मलोया से तोगा गांव को जाने वाले रास्ते में पटियाला की राव नदी पर एक स्वीफ्ट कार बह जाने से इनमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीनों शवों को बाहर निकाल लिया है। वहीं इनकी शिनाख्त की जा रही है।

जालंधर मे रेड अलर्ट

शाहकोट में दो जगह धुस्सी बांध टूट गया। शाहकोट के आसपास के गांवों में रात पानी आ गया।

जिसके बाद NDRF ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वहीं, जालंधर शहर के अंदर कालिया कालोनी में भी रेड अलर्ट हो गया है।

रातभर यहां नहर की दीवारों को मजबूत करने का काम चलता रहा। अगर यहां पानी आया तो कालिया कालोनी के साथ-साथ गुरु अमरदास कालोनी और वेरका मिल्क प्लांट एरिया भी प्रभावित होगा।

फाजिल्का में हाई अलर्ट, डीसी ने की अपील, वीडियो

भाखड़ा भी ओवर फ्लो

वहीं, भाखड़ा बांध में भी फिलहाल 20 फीट की क्षमता ही बची है। अगर पानी का स्तर बढ़ता गया तो यह पंजाब के लिए और चिंताजनक को जाएगा।

इसके बाद माझा और दोआबा में भी बाढ़ के हालात बन जाएंगे।

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी दी कि भाखड़ा बांध फिलहाल 1621 फीट पर है।

पिछले दो दिनों में जल स्तर लगभग 20 फीट बढ़ गया है। गेट का लेवल 1645 फीट है। अभी 20 फीट और पानी स्टोर करने की क्षमता है।

अगर इसमें पानी छोड़ा गया तो लुधियाना के सतलज बेल्ट और अन्य जिलों सहित आनंदपुर साहिब और रोपड़ में जीवन और संपत्ति को खतरा हो सकता है।

वहीं, देर रात पटियाला में जिला प्रशासन अलर्ट पर रहा। डीसी खुद सड़कों पर उतरी और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मदद पहुंचाई।

देर रात, तरनतारन के हरिके हैड के सभी गेट खोल दिए गए हैं। जिसके बाद पानी 30 के करीब गांवों में आ गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि अभी हालात काबू में हैं।

बाढ़ से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स…

  • भाखड़ा बांध में 20 फीट तक और पानी स्टोर करने की क्षमता बची। इसके बाद ही हैड खोले जाएंगे।

  • पोंग बांध में जल स्तर 1,390 फीट की क्षमता है और वहां जल स्तर 1,350.63 फीट को पार कर गया है। रंजीत सागर बांध में जल स्तर 1,731.99 फीट की क्षमता है और उसमें जल स्तर 1,706.26 फीट पहुंच चुका है।

  • अंबाला- लुधियाना नेशनल हाईवे-44 आज भी बंद है। पानी भर जाने के कारण लोगों को यह रास्ता ना प्रयोग करने की हिदायत जारी।

  • हरिके हैड के भी सभी गेट खोले गए। तरनतारन के 31 गांवों में घुसा पानी।

लोहियां में दो जगह टूटा बांध

पंजाब में सतलुज दरिया के साथ लगते जालंधर के सब डिवीजन शाहकोट में लोहियां इलाके में लक्खे दिआं छन्ना में 2 जगह धुस्सी बांध टूट गया।

इसके अलावा सुल्तानपुर लोधी के पास मंडाला में भी धुस्सी बांध दो फाड़ गया। धुस्सी बांध के ऊपर से गांवों को सड़क जाती थी वह भी कट गई है।

सुल्तानपुर लोधी के पास मंडाला में धुस्सी बांध दोफाड़

लोगों ने बताया कि धुस्सी बांध में 2 जगह बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिसकी वजह से गांवों में पानी घुस गया है।

लोगों को रेस्क्यू करने के लिए देर रात से NDRF की टीम का ऑपरेशन जारी है।

वहीं इसी बीच प्रशासन ने सतलुज में बढ़ रहे पानी के खतरे को देखते हुए शाहकोट उपमंडल के बाढ़ प्रभावित 50 गावों को खाली करवाने का अभियान छेड़ दिया है।

सुल्तानपुर लोधी के पास मंडाला में धुस्सी बांध टूटने से गांवों में पानी घुस गया है। मौके पर राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि जो धुस्सी बांध सतलुज के पानी से दोफाड़ हुआ है वब इतना चौड़ा था कि उस पर तीन-तीन गाड़ियां एक ही समय में क्रॉस सकती हैं। लेकिन कुदरत के आगे किसी का जोर नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी तरफ से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है।

3 लाख क्यूसेक पानी आ रहा

पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने से हिमाचल प्रदेश में नदियों ने रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है।

नदियों में जल स्तर बढ़ने पर भाखड़ा बांध के भी गेट खोल दिए गए हैं, जिसकी वजह से सतलुज नदी में 3 लाख क्यूसेक पानी का बहाव है। इससे सतलुज के किनारों पर बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

पंजाब हिमाचल बस रूट बंद

हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। हिमाचल की सभी नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण हिमाचल में भूस्खलन हो रहा है, पुल-सड़कें बह गई हैं।

बाढ़ के हालात होने के कारण पंजाब रोडवेज ने एहतियातन अपनी बसों के लॉन्ग रूट फिलहाल रद्द कर दिए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि बारिश थमने और माहौल ठीक होने पर ही हिमाचल के रूटों पर बसें चलाई जाएंगी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1