Prabhat Times
नई दिल्ली। (1 July rule change bank holiday, LPG rate) जून खत्म हो गया है और आज जुलाई महीने का पहला दिन है.
जुलाई माह में लगभग 15 दिन बैंक बंद रहेंगे और वहीं सरकार द्वारा आज एलपीजी गैस के रेटो में कोई बढ़ौतरी नहीं की है। आज से पैन-आधार को लेकर भी बदलाव हुए हैं।
बता दें कि हर महीने की तरह इस महीने भी बैंक में कई दिनों की छुट्टियां रहेंगी.
आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई महीने में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.
आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, जुलाई 2023 के महीने में बैंक लगभग 15 दिनों तक बंद रहेंगे.
आपको बता दें कि यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग फेस्टिवल्स पर भी बैंक बंद रहता है.
इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं. इनमें से आठ छुट्टियां निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सूचीबद्ध हैं, जबकि शेष वीकेंड की छुट्टियां हैं.
बैंक जाने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट
आप जुलाई में बैंकिंग से जुड़े किसी काम से ब्रांच जाने के लिए घर से निकलें तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि इस दिन बैंक खुला है या नहीं.
अगर उस दिन बंद रहेंगे तो आपके बैंक से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे और आपका समय भी बर्बाद होगा.
हालांकि, इन दिनों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेंगी. ऐसे में ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं.
ये रही जुलाई 2023 में बैंकों में रहने रहने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
आप इस महीने बैंक जाने से पहले एक बार ये लिस्ट जरूर चेक कर लें, ताकि आप बेवजह परेशान न हो और वक्त बर्बाद न हो.
-
2 जुलाई 2023: रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
-
5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के कारण श्रीनगर, जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
-
6 जुलाई: एमएचआईपी दिवस के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
-
8 जुलाई: महीने के दूसरे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
-
9 जुलाई: रविवार के देशभर बैंक बंद रहेंगे.
-
11 जुलाई: केर पूजा के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
-
13 जुलाई: भानु जयंती के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
-
16 जुलाई: रविवार के कारण बंद रहेंगे.
-
17 जुलाई: यू टिरोट सिंग डे के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
-
21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
-
22 जुलाई: चौथा शनिवार
-
23 जुलाई: रविवार के चलते बंद रहेंगे.
-
28 जुलाई: आशूरा के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
-
29 जुलाई 2023: मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, लखनऊ, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना, रायपुर, जयपुर, कानपुर, नागपुर, बेलापुर, आइजोल, शिमला, पटना, अगरतला, रांची में बैंक बंद रहेंगे.
-
30 जुलाई: रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
राहत! नहीं बढ़े एलपीजी के दाम
1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए गए हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबकि घरेलू और कर्मिशियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1103 रुपये हैं, वहीं कर्मिशल गैस सिलेंडर 1773 रुपये पर बना हुआ है. भोपाल में 1108.50 रुपये दाम है तो वहीं इंदौर में 1131 रुपये कीमत है.
गौरतलब है कि जून के महीने में कर्मिशल गैस सिलेंडर के दाम में 83 रुपये कम किए गए थे. वहीं मई के महीने में 172 रुपये तक दाम कम हुए थे.
फुटवेटर होंगे महंगे
अच्छी बात है कि देश में अब खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं बिकेंगे. देश में 1 जुलाई 2023 से घटिया क्वालिटी के फुटवेयर के निर्माण और उनकी बिक्री पर भी रोक लग जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के नियमों का पालन करते हुए भारत सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का आदेश दिया है, जिसके दायरे में 27 फुटवियर प्रोडक्ट्स शामिल किए गए हैं.
सस्ते होंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
1 जुलाई 2023 से कई इलेक्ट्रॉनिक आइट्स जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की कीमतों में कमी देखी जा सकती है.
जानकारी के मुताबिक कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और उनके कलपुर्जों के रेट बहुत कम हो गए हैं.
सेमीकंडक्टर और कैमरा मॉडल समेत सभी स्मार्टफोन कलपुर्जों की कीमत घटने के कारण मोबाइल, टीवी, फ्रिज की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी.
आधार-पैन लिंक नहीं किया तो होगी परेशानी
अगर आपने भी अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो एक जुलाई से आपको परेशानी हो सकती है।
आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख आज यानी 30 जून 2023 है।
इसका मतलब है अगर आपने आज अपना आधार पैन लिंक नहीं किया तो कल यानी 1 जुलाई 2023 आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा।
पैन-आधार की ऑनलाइन लिंकिंग में समस्या आने पर इसे NSDL और UTITSL के पैन सेवा केंद्रों से ऑफलाइन भी करवा सकते हैं।
अगर सरकार ने आधार और पैन को लिंक करने की तिथि को आगे बढ़ाई तो आपको राहत मिल सकती है।
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा एचडीएफसी बैंक
हाऊसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने बीते मंगलवार को कहा कि निगम का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी होगा।
पारेख ने कहा कि एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के निदेशक मंडल की बैठक 30 जून को बाजार बंद होने के बाद होगी। इस बैठक में विलय पर औपचारिक निर्णय लिया जाएगा।
ऐसे में एक जुलाई से एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी एक हो जाएंगे। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 4 अप्रैल को लगभग 40 अरब डॉलर के सौदे में सबसे बड़े घरेलू बंधक ऋणदाता एचडीएफसी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की थी।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- इस दिन से शुरू होगा सावन का महीना, 19 साल बाद बना ये खास और शुभ संयोग, इस बार होंगे 8 सोमवार
- कोल्ड ड्रिंक, च्युंइग गम के शौकीन सावधान! कहीं हो न जाए इस घातक रोग से ग्रस्त
- पठानकोट – 11 राज्यों में पीछा कर पकड़े 2 खतरनाक कातिल
- बड़ी खबर! अब इंडिया टू थाईलेंड बॉय रोड, जानें कब से
- शर्मनाक! विदेश में रंगरलिया मनाते पकड़ा गया आप का ये बड़ा नेता
- बड़ी खबर! Eastwood Village में आदेश का उल्लंघन! पंजाब सरकार ने जारी किया ये सख्त फरमान
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने अध्यापकों को दिया बड़ा तोहफा
- ICC World Cup 2023 का शैड्यूल जारी, इस दिन मैदान में भिड़ेंगे India-Pakistan
- CM Mann की ‘भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब’ मुहिम को झटका, इस बड़े स्कैम में फंसी आप की ये MLA
- लारैंस बिश्नौई+आतंकी+700 गैंगस्टर=देश में दहशत! लारैंस नेटवर्क को लेकर NIA ने किए ये बड़े खुलासे
- प्री-स्कूल में सुरक्षित नहीं हैं मासूम बच्चे, देखें बच्चों की मारपीट का खौफनाक Video
- रेस्तरां का बिल चुकाने से पहले इस बात का रखें ध्यान, GST नहीं वसूल सकते ये रेस्तरां
- पंजाब में लगा नया टैक्स, पेंशनर्ज़ पर पढ़ेगा बोझ
- जालंधर में बड़ा कांड! पंजाब सरकार ने सोचा भी नहीं, कॉलोनाइजरों ने बना दिया अवैध ‘लैदर कांपलेक्स एक्सटेंशन’