Prabhat Times

जालंधर। (karyana store owner’s killer arrested in Jalandhar) महानगर जालंधर में करियाण स्टोर के मालिक के हत्या का केस पुलिस ने ट्रेस कर लिया है।

पुलिस ने हत्याकांड के अंजाम देने वाले नशेड़ी युवक लवप्रीत सिंह उर्फ प्रीत को अरेस्ट किया है।

पुलिस ने जब आरोपी की घेराबंदी की तो उसने बचने के लिए सूखी नहर में छलांग लगा दी। जिससे आरोपी लवप्रीत घायल हो गया।

बता दे कि सोमवार की सुबह बस्ती गुजां में बिल्ला करियाणा स्टोर के मालिक परमजीत अरोड़ा उर्फ बिल्ला की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी और 8000 रूपए लूट कर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने मामले की जांच के लिए डीसीपी हरविन्द्र सिंह विर्क, एडीसीपी अदित्य के नेतृत्व में टीम गठित की।

मामले की जांच के दौरान आज सुबह इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह व उनकी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बाबा बुड्ढा जी नगर में नाकाबंदी की।

पुलिस को सूचना थी कि आरोपी भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की।

पुलिस पार्टी देखते ही आरोपी लवप्रीत ने सूखी नहर में छलांग लगा दी। जिससे आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी लवप्रीत को हिरासत में ले लिया।

डीसीपी हरविन्द्र विर्क के मुताबिक आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है। नशा पूरा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे।

आरोपी को पता था कि करियाणा की दुकान बिल्ला सुबह जल्दी खोल लेता है। वे उससे रूपए लूटने के लिए घर से चाकू लेकर गया।

डीसीपी के मुताबिक आरोपी ने लूट की वारदात की और पहचाने जाने के डर से करियाणा स्टोर के मालिक पर चाकूओं से हमला कर दिया।

डीसीपी ने बताया कि हत्या की वारदात पुलिस ने 24 घण्टे में ट्रेस की। आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड लिया जा रहा है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1