Prabhat Times
जालंधर। (Growing demand of Healthcare professionals & Nutritionist in Market) मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों के लिए आशाजनक करियर तैयार करने के मिशन के साथ इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हेल्थकेयर और न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कई कोर्स प्रदान कर रहा है। महामारी के बाद इन स्नातक कोर्सेज की भारी माँग है।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि हाल के वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ प्रमुख फोकस बन गई हैं।
हम सभी जानते हैं कि पोषण बीमारियों की रोकथाम व जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए आधुनिक पोषण, आहार संबंधी व देखभाल संबंधी अपेक्षित ज्ञान को आत्मसात करना अनिवार्य हो गया है।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग भोजन व सब्जियों में विटामिन व खनिजों की मात्रा के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
हमने 2015 में मेडिकल साइंस विभाग शुरू किया था और तब से सैकड़ों छात्रों को विभिन्न प्रसिद्ध अस्पतालों और हेल्थकेयर सेन्टर्स में प्लेस करवाया गया है।
हमारा मेडिकल साइंस विभाग छात्रों को पहले दिन से ही विशेष व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रहा है। हमने विद्यार्थियों को रेडी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स बनाने के लिए अस्पतालों व प्रसिद्ध प्रयोगशालाओं के साथ कई MOUs हस्ताक्षर किए हैं।
स्कूल ऑफ मेडिकल लैब साइंसेज में यहाँ बी.एससी., एम.एल.एस, बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी व बी.एससी. (एच) पोषण व आहार विज्ञान कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध हैं।
2023 सत्र के लिए इन कोर्सेज में सीट बुकिंग अभी प्रगति पर है और प्रवेश पूरी तरह से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं।
मेडिकल साइंस और माइक्रोबायोलॉजी का दायरा फार्मेसी, क्लिनिकल रिसर्च, डेयरी उद्योग, जल उद्योग और रासायनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देखा गया है।
दूसरी ओर बी.एससी. (H) पोषण व आहार विज्ञान कोर्सेज में स्वास्थ्य देखभाल सलाहकार, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, खाद्य विनिर्माण उद्योगों, समुदाय और सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों, खेलों और सरकारी एजेंसियों के क्षेत्र में विशाल स्कोप है।
बीएससी पोषण और आहार विज्ञान पाठ्यक्रम विशेष रूप से भोजन, विज्ञान और चिकित्सा में गहरी रुचि रखने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक रजिस्टर्ड डाइटिशियन के रूप में बीमारी को रोकने और इलाज करने में मदद करने के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करना चाहते हैं।
इस कोर्स को छात्रों के लिए उपयोगी बनाने के लिए हमने एक जर्मन अनुभवी फैकल्टी शेफ श्री गगनदीप हंपल को अपनी टीम में जोड़ा है।
शेफ श्री गगनदीप हंपल ने कहा कि इन सभी कोर्सेज की विदेशों में भी भारी माँग है। इस तरह से जो विद्यार्थी विदेशों में सेटल होना चाहते हैं, वे इन कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- पंजाब सरकार को SGPC ने दिया ये बड़ा झटका
- लारैंस बिश्नौई+आतंकी+700 गैंगस्टर=देश में दहशत! लारैंस नेटवर्क को लेकर NIA ने किए ये बड़े खुलासे
- बड़ी वारदात! जालंधर में करियाणा कारोबारी की हत्या
- 700 भारतीय छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला शातिर एजैंट ब्रजेश मिश्रा कनाडा में अरेस्ट
- फिर हिली धरती! दिन निकलते ही पंजाब समेत इन राज्यों में भूकंप के झटके
- प्री-स्कूल में सुरक्षित नहीं हैं मासूम बच्चे, देखें बच्चों की मारपीट का खौफनाक Video
- रेस्तरां का बिल चुकाने से पहले इस बात का रखें ध्यान, GST नहीं वसूल सकते ये रेस्तरां
- पंजाब में लगा नया टैक्स, पेंशनर्ज़ पर पढ़ेगा बोझ
- दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न की मौत को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा
- एक और बड़े एक्शन की तैयारी में मान सरकार, ये हैं पंजाब के भ्रष्ट तहसीलदार, नायब तहसीलदार और करिंदे
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने लिए बड़े फैसले! केंद्र और गवर्नर से छीने ये अधिकार
- गुरबाणी प्रसारण, ब्लड रिलेशन में पॉवर ऑफ अटार्नी सहित भगवंत मान कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले
- ‘CM दी योगशाला’- कमिश्नरेट पुलिस ने बनाया ये प्लान, कोई समस्या हो तो इस नंबर पर करें कॉल
- खालिस्तान समर्थक दुर्दांत आंतकवादी Hardeep Nijjar की कनाडा में गोली मारकर हत्या