Prabhat Times
नई दिल्ली। (electricity will be expensive in delhi) राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी होने जा रही है.
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) की वह मांग स्वीकार कर ली है जिसमें उन्होंने दरें बढ़ाने की अनुमति दी थी.
इस फैसले के बाद बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की दरें 10 फीसदी महंगी हो जाएंगी.
200 यूनिट तक फ्री ही रहेगी बिजली- आतिशी
हालांकि दिल्ली सरकार ने कहा है कि इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा लेकिन 200 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च होने के बाद बढ़ा हुआ चार्ज देना पड़ेगा.
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि 200 यूनिट तक असर नहीं पढ़ेगा और इससे अधिक यूनिट वालों का बिल अगर 100 रुपए आ रहा है तो अब 108 रुपए भुगतान करना पड़ेगा.
ऐसा है दिल्ली का बिजली सप्लाई सिस्टम
दिल्ली में बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी TPDDL (टाटा पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) और BSES (BSES राजधानी पॉवर लिमिटेड और BSES यमुना पॉवर लिमिटेड) बिजली कंपनियों के पास है. बढ़ी हुई दरों से टीपीडीडीएल कंपनी के उपभोक्ता प्रभावित नहीं होंगे.
कैसे होते बिजली सप्लाई के रेगुलेशन और टैरिफ रेट
दिल्ली में बिजली प्रदान करने वाली तीनों बिजली सप्लाई कंपनियों (बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) और टीपीडीडीएल) की बिजली सप्लाई के रेगुलेशन और टैरिफ रेट तय करने का काम सरकारी एजेंसी DERC (दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) का है.
हाल ही में हुई इसके नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे पर काफी आरोप- प्रत्यारोप लगाए थे.
200 यूनिट के बाद इस तरह आता है बिल
2019 में जब केजरीवाल सरकार जब सत्ता पर काबिज हुई तो उसने फ्री बिजली की सब्सिडी को जारी रखने का फैसला किया. सब्सिडी कुछ इस तरह दी गई-
200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री और यदि कोई सब्सिडी नहीं लेता है तो उसे 200 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा.
201 से 400 यूनिट तक 4.5 रुपये प्रति यूनिट
401 से 800 यूनिट तक 6.5 रुपये प्रति यूनिट
801 से 1200 यूनिट तक 7 रुपये प्रति यूनिट
1200 से ज्यादा यूनिट पर 8 रुपये प्रति यूनिट
समझें बढ़े हुए बिल का गणित
बिजली के बढ़े हुए बिल का गणित आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं. मंत्री आतिशी के मुताबिक 200 यूनिट तक तो बिजली का बिल फ्री रहेगा, लेकिन उसके बाद 8 फीसदी का चार्ज लगेगा.
मान लीजिए कि 200 यूनिट के बाद अगर आपका बिल अगर 100 रुपये आता है तो इस बढ़ोतरी के बाद आपका बिल 108 रुपये आएगा.
यदि पहले आपका बिल 500 रुपये आता था तो अब यह बिल बढ़कर 540 रुपये आएगा.
इसी तरह अगर पहले 1000 रुपये बिल आता था तो यह अब बढ़कर 1080 आएगा.
अगर आपकी बिल की खपत अधिक है और आपका मासिक बिल 2000 आता है तो यह अब बढ़कर 2160 रुपये आएगा.
आतिशी ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा
आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली के उपभोक्ताओं को बताना चाहूंगी बिजली का बिल 0 आता रहेगा चाहे सरचार्ज बढ़े.
दिल्ली में यह सरचार्ज केंद्र सरकार की वजह से बढ़ा. देश में कोयले का दाम बढ़ गया है, कोयले की कमी है.
कोयले खरीदने वाले को 10% महंगा इम्पोर्टेड कोयला ही खरीदना पड़ता है. आज भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार आर्टिफिशियल कोयले की कमी हो गई है.
Imported कोयले की कीमत भारत के कोयले से 10 फीसदी ज्यादा है.
बिजली के दाम केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट की वजह से बढ़े. केंद्र सरकार बताए कि कोयले की कमी कैसे हुई? अब टोटल बिल पर 8% ज़्यादा देना होगा.’
किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर
दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्र, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस बढ़ोतरी से झटका लगेगा.
उन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जहां टीपीडीडीएल (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पहले एनडीपीएल) बिजली प्रदान करती है, उनके लिए कोई वृद्धि नहीं होगी.
इसमें उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र शामिल हैं. यानि यहां रहने वाले लोगों पर बढ़ी हुई दरों का कोई असर नहीं पड़ेगा.
इन कंपनियों ने पिछले महीने आयोग को लिखे एक पत्र के माध्यम से पीपीएसी में तत्काल वृद्धि की मांग की है.
दावा किया है कि उन्हें अतिरिक्त, बीवाईपीएल- 45.64% और बीआरपीएल- 48.47%, पीपीएसी की जरूरत है.
इन कंपनियों द्वारा किए गए सभी खर्चों पर विचार करने के बाद 22 जून को आदेश जारी किए गए हैं.
बिजली मुद्दे पर टिकी है आप की सियासत
दरअसल बिजली और पानी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर आम आदमी पार्टी की सियासत काफी तक टिकी हुई है.
आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर तमाम राज्य सरकारों को घेरती रही है.
यह मुद्दा आप के हर चुनावी एजेंडे में शामिल रहा है. दिल्ली में फ्री बिजली-पानी के मुद्दे को AAP तमाम चुनावी राज्यों में भुनाने की कोशिश करती रही है और पंजाब में उसे सफलता भी मिली है.
पंजाब, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है वहां भी 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त है.
आप के बिजली वाले इस मॉडल का ही असर कहिए कि अन्य विपक्षी दल भी अब अपने चुनावी वादों में फ्री बिजली देने का वादा करने लगे हैं.
हाल ही में हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भी अपने घोषणा पत्र में पहली गारंटी बिजली की ही दी थी और वादा किया था कि हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- पंजाब सरकार को SGPC ने दिया ये बड़ा झटका
- लारैंस बिश्नौई+आतंकी+700 गैंगस्टर=देश में दहशत! लारैंस नेटवर्क को लेकर NIA ने किए ये बड़े खुलासे
- बड़ी वारदात! जालंधर में करियाणा कारोबारी की हत्या
- 700 भारतीय छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला शातिर एजैंट ब्रजेश मिश्रा कनाडा में अरेस्ट
- फिर हिली धरती! दिन निकलते ही पंजाब समेत इन राज्यों में भूकंप के झटके
- प्री-स्कूल में सुरक्षित नहीं हैं मासूम बच्चे, देखें बच्चों की मारपीट का खौफनाक Video
- रेस्तरां का बिल चुकाने से पहले इस बात का रखें ध्यान, GST नहीं वसूल सकते ये रेस्तरां
- पंजाब में लगा नया टैक्स, पेंशनर्ज़ पर पढ़ेगा बोझ
- दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न की मौत को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा
- एक और बड़े एक्शन की तैयारी में मान सरकार, ये हैं पंजाब के भ्रष्ट तहसीलदार, नायब तहसीलदार और करिंदे
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने लिए बड़े फैसले! केंद्र और गवर्नर से छीने ये अधिकार
- गुरबाणी प्रसारण, ब्लड रिलेशन में पॉवर ऑफ अटार्नी सहित भगवंत मान कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले
- ‘CM दी योगशाला’- कमिश्नरेट पुलिस ने बनाया ये प्लान, कोई समस्या हो तो इस नंबर पर करें कॉल
- खालिस्तान समर्थक दुर्दांत आंतकवादी Hardeep Nijjar की कनाडा में गोली मारकर हत्या