Prabhat Times

जालंधर। (Building collapses on vehicles, trees fall due to strong storm in Jalandhar) दोपहर के समय हुई मूसलाधार बारिश और तेज आंधी के कारण जालंधर के कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है।

जालंधर के प्रमुख मार्किट माडल टाऊन में तेज आंधी से वाहनों के ऊपर कई वृक्ष गिर गए जबकि मोहल्ला करारखां में कई दशक पुराने मकान का ऊपरी हिस्सा गली में जा गिरा।

तेंज आंधी के कारण कई लोग बाल बाल बच गए, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

बता दें कि आज दोपहर बाद जालंधर में अचानक तेज आंधी और मूसलाधार बारिश हुई। अचानक हुई बारिश से मौसम तो सुहावना हुआ, लेकिन तेज आंधी के कारण कई जगह नुकसान की खबरे आ रही हैं।

मोहल्ला करारखां में कई दशक पुराने मकान का ऊपरी हिस्से से मलबा नीचे जा गिरा। गली मे से गुजर रहे कई लोग बाल बाल बचे, लेकिन नीचे खड़े दोपहिया वाहन मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए।

मोहल्लावासियों का कहना है कि इस खस्ता हाल मकान के बारे में कई बार मालिक को कहा गया है। मकान मालिक को बार बार कहा गया है कि ये इमारत कई दशक पुरानी होने के कारण अनसेफ है।

मोहल्लावासियों का आरोप है कि मकान मालिक खुद तो यहां नहीं रहते, लेकिन उन्होने प्रवासी लोगों को मकान किराए पर दिया हुआ है। गली में रहने वाले अन्य परिवार खतरे में हैं।

मोहल्लावासियों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस अनसेफ इमारत को लेकर कड़ा एक्शन लिया जाए।

उधर, माडल टाऊन में वैनक्कम रेस्तरां के निकट तेज आंधी के कारण वृक्ष उखड गए। वृक्ष साथ खड़ी कार और वाहनों के ऊपर गिरा, जिस कारण से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1