Prabhat Times
चंडीगढ़। (heritage cannon stolen from gate of punjab armed police mess in chandigarh) चंडीगढ़ के सेक्टर-1 में पंजाब सशस्त्र पुलिस बल की 82वीं बटालियन के जीओ मेस के बाहर रखी गई तीन फुट लंबी और 3 क्विंटल वजनी हेरिटेज तोप रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है.
जानकारी के मुताबिक यह तोप आजादी से पहले की है और इसे प्रदर्शन के लिए गेट के पास रखा गया था.
यह तोप यहां पर लगभग एक दशक से है. चोरी के इस मामले में सेक्टर-3 थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर तोप और चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि यह तोप करीब अपने स्थान पर 15 दिन पहले तक मौजूद थी, लेकिन अब यह वहां से गायब है.
सूत्रों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले तोप के गायब होने पर मेस प्रभारी सब इंस्पेक्टर (एसआई) देविंदर कुमार ने देखा कि तोप अपने निर्धारित स्थान से गायब थी.
उन्होंने तुरंत 82 बटालियन के कमांडेंट बलविंदर सिंह को इस बारे में सूचित किया था. सिंह ने सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और एफआई दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक तोप साधारण पीतल की नहीं बनी थी. इसे बनाने में कुछ अन्य कीमती धातुओं का इस्तेमाल किया गया है.
यह पंजाब पुलिस की सबसे मूल्यवान संपत्तियों में से एक थी. करीब डेढ़ साल पहले इस तोप को 82वीं बटालियन के स्टोर रूम में शिफ्ट किया गया था.
बाद में इसे सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा गया था. सूत्रों के मुताबिक जिस क्षेत्र में तोप रखी गई थी वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था.
इलाके में चौबीसों घंटे संतरी ड्यूटी पर पुलिस के पहरेदार तैनात हैं. लेकिन उनमें से किसी ने भी तोप के लापता होने पर ध्यान नहीं दिया.
एफआईआर में कहा गया है कि कि चोरी 5 मई की रात या 6 मई की सुबह हुई होगी. संपर्क किए जाने पर पंजाब सशस्त्र पुलिस के अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी के लिए कृपया 82 बटालियन कमांडेंट बलविंदर सिंह से संपर्क करें.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कमांडेंट बलविंदर सिंह ने मीडिया से इस घटना को चोरी का मुद्दा नहीं बनाने को कहा है.
उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जल्द ही तोप का पता लगा लिया जाएगा.
हालांकि पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कमांडेंट बलविंदर सिंह ने कहा है कि अज्ञात लोगों ने इमारत के अंदर मुख्य द्वार के पास से लगभग तीन फीट लंबी और 2-3 क्विंटल वजनी पीतल की धातु से बनी एक ‘पुरातन’ तोप चुरा ली है.
सेक्टर 3 पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी ने कहा कि पंजाब सशस्त्र पुलिस परिसर के अंदर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.
इसलिए अभी तक मामला दर्ज कराने के बावजूद चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.
जानकारी के अनुसार चोरी हुई तोप का वजन करीब 2-3 क्विंटल था. इसलिए यह असंभव है कि कोई एक व्यक्ति इसे ले गया हो.
हमें कम से कम चार-पांच लोगों के शामिल होने का संदेह है. मामले में हमारी जांच जारी है.
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- RBI का बड़ा फैसला, बंद हुआ 2 हजार का नोट, आपके पास है तो तुरंत करें ये काम
- फर्जी ट्रैवल एजैंटो के खिलाफ पठानकोट पुलिस का एक्शन, अर्जेंटीना का फर्जी वीज़ा बनाने वाला मास्टर माइंड अरेस्टGST Scam के बाद अब इस मामले में फंसे BK Birdi
-
पंजाब के इन रसूखदार लोगों को CM Bhagwant Mann ने दी ये चेतावनी
- पंजाब में अब तबादलों में नहीं होगी क्रप्शन!, Mann सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
- Video – amritsar में punjabpolice के trafficpolice कर्मचारी के साथ सरे राह मारपीट
- सरकार ने डाक्टरों को दी चेतावनी, करें ये काम वरना….
- Whatsapp में आया जब्रदस्त फीचर, यूजर्स कर सकेंगे ये काम
- बिजली दरों में बढ़ौतरी पर भड़के सुखबीर बादल, कही ये बात
- जालंधर चुनावों में धमाके के बाद अब ‘AAP’ में होगा ‘इंटरनल धमाका’!
- पंजाब में मंहगी हुई बिजली
- कैंडीडेट की ‘जमानत ज़ब्त’, …और अब अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं BJP के ये बड़े नेता