Prabhat Times

जालंधर। (Kidnapping case of 6 month old girl trace in 24 hours, CPKuldip Chahal handed over the girl child to her parents) महानगर जालंधर के गाज़ीगुल्ला एरिया से 6 माह की बच्ची के किडनैपिंग का मामला कमिश्नरेट जालंधर के पुलिस ने 24 घण्टे में ही हल कर लिया है।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के निर्देशों पर पुलिस टीम ने इस मामले में महिला समेत 3 लोगो को गिरफ्तार करके बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने आज रात बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि बीते दिन जालंधर के गाज़ी गुल्ला एरिया से प्रवासी दंपत्ति की 6 माह की बच्ची को अगवा कर लिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने मामले की जांच के लिए डीसीपी इनवेस्टीगेशन अंकुर गुप्ता, एडीसीपी कंवलप्रीत सिंह चाहल, एसीपी परमजीत सिंह, एसीपी निर्मल सिंह, सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह पर आधारित टीम गठित की।

पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर सीसीटीवी फुटेज चैक करवाए गए। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तस्वीरें मिल गई।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि जांच के दौरान देर शाम बच्ची के अपहरणकर्ता राहुल भट्टी, इन्द्रजीत चंदन और महिला ऊषा को अरेस्ट करके बच्ची को बरामद किया गया। सभी आरोपी जालंधर के आबादपुरा इलाके के रहने वाले हैं। इस मामले में एक आरोपी फरार है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों ने बच्ची को किडनैप करके ऊषा के घर रखा था। राजेश की पत्नी के बच्चा नहीं था, जिस कारण घर में कलह रहती थी।

इसी वजह से ऊषा ने अन्य आरोपियों को साथ मिला कर मासूम बच्ची के अपहरण की साजिश रची और वारदात की।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड लिया जाएगा।

 

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1