Prabhat Times
जालंधर। (Jalandhar Lok Sabha By-Poll – CM Bhagwant Mann Kartarpur Rally) पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज जालंधर लोकसभा उप चुनावों के लिए प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिया है।
सीएम मान ने करतारपुर हल्के में पहली चुनावी रैली में ऐलान किया कि पटियाला जिला मे एक और टोल प्लाज़ा फ्री किया जा रहा है।
सीएम मान ने पंजाब के कच्चे मुलाज़िमों से वायदा किया कि जल्द ही उन मुलाज़िमों के साथ से कच्चा शब्द हट जाएगा। जल्द ही वे कच्चे नहीं बल्कि पक्के मुलाज़िम होंगे।
सीएम मान आज करतारपुर हल्के में लोकसभा उप चुनाव के उम्मीदवार सुशील रिंकू के समर्थन में विधायक बलकार सिंह द्वारा करवाई गई चुनावी रैली में बोल रहे थे।
सीएम मान की मौजूदगी में कांग्रेस की कैंडीडेट कर्मजीत कौर चौधरी के भतीजे और पंजाब के दिवंगत मंत्री चौधरी जगजीत सिंह के बेटे और करतारपुर हल्का के पूर्व विधायक सुरिन्द्र चौधरी को भी आम आदमी पार्टी में शामिल करवा लिया। रैली में जालंधर सैंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा समेत आप के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप सरकार सत्ता मे आने के पश्चात अब तक 8 टोल प्लाज़ा बंद करवाए जा चुके हैँ। 9वां टोल प्लाज़ा बुधवार को जिला पटियाला में बंद करवा दिया जाएगा।
मान ने कहा कि ये टोल प्लाज़ा पहली सरकारों के समय भी बंद हो सकते थे, लेकिन उनकी नीयत नहीं थी। क्योंकि टोल प्लाज़ा की कंपनियां समयावधि खत्म होने पर सरकारों के पास जाते कि 500 दिन बढा दो तो सरकारें कहती थी कि 600 दिन बढ़ा देते हैं। लेकिन कमाई 300-300 दिन की आधी आधी होगी।
सीएम मान ने कहा कि 9वीं टोल प्लाज़ा बुधवार को पटियाला जिला में बंद करवाया जा रहा है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब में कच्चे मुलाज़िम नहीं रहेंगे। कई कानूनी कठिनाईयां है, लेकिन वे लगातार काम कर रहे हैं, जल्द ही मुलाज़िमों के साथ साथ कच्चे शब्द हट जाएगा।
सीएम मान ने कहा कि आप सरकार में एक साल में कई गारंटीयां पूरी कर दी है। रोजगार, बिजली बिल जीरो, मोहल्ला क्लीनिक, सस्ती रेत जैसे वायदे पूरे किए जा चुके हैं। बाकी गारंटीयों और वायदों पर काम किया जा रहा है।
सीएम मान ने कहा कि पुरानी सरकारों के मंत्रियों, विधायकों द्वारा सिर्फ कहा जाता था राज नहीं सेवा, लेकिन वे सेवा नहीं करते थे। हर मंत्री, विधायक जितनी बार जीता उतनी पैंशन ले रहा था।
आम जनता के करोड़ों रूपए इन मंत्रियों, विधायकों के घर जा रहे थे। आप सरकार ने एक पैंशन कर दी। और जितना भी पैसा बचा उसे आम जनता के हित में खर्च किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि लोगों के पैसे को लूट कर प्रोपर्टी बनाई है। सभी प्रोपर्टी का हिसाब होगा और एक एक पैसा वापस पंजाब के खजाने में जाएगा।
जिससे बच्चों की पढ़ाई और सड़कों पर आम जनता के पास ही वापस जाएगा। हम कुछ जेब से नहीं दे रहे, एहसान नहीं कर रहे। पहली सरकारें लोगों को लूट कर खाते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा।
रेत की बात करें तो साढ़े 5 रूपए प्रति फीट की 50 से ज्यादा खड्ड चलाई। आने वाले दिनों में और भी चला देंगे। पहले भी चल सकती थी।
लेकिन ये लीडर मिले हुए थे। लेकिन अब इनके पास कोई मुद्दा नहीं। एक साल में एक रूपए का भी इल्जाम लगा हो।
मैं भी चाहता तो कई हज़ार करोड़ बन जाते। लेकिन मैं सरकार एक एक पैसे को आपका पैसा समझता हूं। मैं सोचता हूं कि एक पैसा डेढ बना कर वापस भेजेंगे।
स्कूल अच्छे बनेंगे। पंजाब मे यूपीएससी सैंट खोलेंगे। बच्चे आईपीएस आईएएस बने। अब नौकरियां मिलने से कई परिवारों के फोन आए। खुश हैं। बच्चे कहते हैं कि विदेश नहीं जाते। अब यहीं रहूंगा।
आप सरकार में कोई सिफारिश नहीं। कोई पैसा नही देना पड़ता। कुछ दिन पहले 642 नियुक्ति पत्र बांटने थे। एक एमएलए का फोन आया कि हमारा एक खास है नौजवान। उसमें तीन नंबर पर रह गया। बंदा आपणा है।
एमएलए ने कहा कि एक को निकाल कर अपना बंदा रख लें। सीएम मान ने कहा कि उन्होने एमएलए को कहा कि जिसे निकालेंगे, वो भी अपना ही है। आप सरकार किसी का हक नहीं मारेगी।
मैं नौजवानों को कहता हूं कि हर साल पंजाब पुलिस में 2100 से 2200 कर्मचारी की जरूरत पड़ती है। पहली सरकारें सिर्फ दो महीने पहले बताते थे।
आप सरकार द्वारा 4 साल पहले बता दिया। जनवरी मे प्रोसेस शुरू होगा और दिसंबर में नौकरी मिल जाएगा। अभी से तैयारी शुरू कर दें।
मान ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में सरकारी दफ्तरों का समय बदलने का फैसला नहीं लिया गया है। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के फोन आए हैं। सरकारी कर्मचारी और पब्लिक का फायदा होगा।
मान ने कहा कि जालंधर आया तो मिल्क प्लांट का उदघाटन किया। बस्ती दानिशमंदा के स्कूल उदघाटन किया, बटन दबा कर सीवरेज का काम किया तो वही बटन दिया।
मान ने कहा कि पंजाब की जनता ने पिछले साल एक बटन दबाया था झाड़ू वाला। इसी कारण वे अब 4-4 बटन दबा रहे हैं विकास के।
Click Here
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- आप केंडीडेट Sushil Rinku का बड़ा दांव, आप में शामिल हुए जालंधर के ये पार्षद
- अमृतसर पहुंचे DGP Gaurav Yadav, Amritpal Singh को दी नसीहत और NRI’s से की ये अपील
- पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर Kamaljit Bhatia ने हिला दी SAD की नींव, Jalandhar में किया ये बड़ा धमाका
- Whatsapp पर आ रहा है कमाल का फीचर, यूजर्स कर पाएंगे ये काम
- Punjab में BJP का बड़ा दांव, इन दिग्गज नेताओं ने छोड़ी SAD, ‘तकड़ी’ छोड़ थामा ‘कमल’
- शिअद सुप्रीमो Sukhbir Badal को पसंद नहीं आई CM Bhagwant Mann की ये बात
- Jalandhar Lok Sabha By-Poll – उल्टाम-पल्टाम, कयास, चर्चा, अफवाहें सब गर्मागर्म
- Amritpal Singh को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा, पंजाब पुलिस की छुट्टियां कैंसल
- RBI का बड़ा फैसला! Bank ग्राहकों को दी ये बड़ी सुविधा
- AICC के सचिव Tejinder Bittu शिमला नगर निगम चुनावों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त
- CM Bhagwant Mann ने पंजाब के युवाओं के लिए किया ये बड़ा ऐलान
- ब्लैकमेलर हसीना अरेस्ट, Instagram पर अश्लील रील्स देख कर फंसा कारोबारी
- फिर बढ़ा कोरोना का खतरा! पंजाब के पड़ौसी राज्य में मॉस्क जरूरी
- बड़ी वारदात! पुलिस कर्मी ने की पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या
- ठुस्स हुआ आप सरकार का दावा, पंजाब में मंहगी बिकेगी शराब
- सामने आया Amritpal Singh का पहला वीडियो, कही ये बात